फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ कमाई पर कार्तिक आर्यन ने दी ‘150 करोड़ वाली स्माइल’, देखिए फोटो

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन को फिल्म भूल भुलैया 2 के सक्सेसफुल होने पर मिली है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है। ऐसे में कार्तिक आर्यन ने फैंस को शुक्रिया कहते हुए अपनी स्माइल करती हुई फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस फोटो में …

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन को फिल्म भूल भुलैया 2 के सक्सेसफुल होने पर मिली है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है। ऐसे में कार्तिक आर्यन ने फैंस को शुक्रिया कहते हुए अपनी स्माइल करती हुई फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस फोटो में प्रिंट शर्ट पहने खड़े कार्तिक आर्यन ने हाथ जोड़े हुए हैं। उन्हें देखकर पता चल रहा है कि वह खुश हैं और फैंस के आभारी भी हैं। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘150 करोड़ वाली स्माइल. थैंक यू. #BhoolBhulaiyaa2 ❤️??’.

 

वहीं कार्तिक आर्यन  के इस पोस्ट पर हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने कमेंट किया, ‘क्या बात है…। वहीं भूमि पेडनेकर ने इस फोटो पर खुशी जताई। फैंस भी कार्तिक को बधाई दे रहे हैं। सक्सेस से खुश कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर भूल भुलैया 2 के गाने Ami Je Tomar के रॉक वर्जन को भी शेयर कर दिया है। गाने का यह वर्जन फिल्म में नहीं था।

इस रॉक वर्जन को शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा, ‘150 करोड़ इंडिया में, और तो और 200 करोड़ दुनियाभर में हो गए हैं दोस्तों। मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है। वैसे मंजू भी खुश है, सिर्फ दिखा नहीं रही।’ इस वीडियो को देखकर फैंस के तो मजे ही आ गए हैं। फनी वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, ‘इस वीडियो ने मुझे खूब हंसाया।’ दूसरे ने लिखा, ‘ये गाना फिल्म में क्यों नहीं था नहीं था… ये तो एकदम रॉकिंग है।’

आपको बता दें कि भूल भुलैया 2, 20 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। फिल्म अपने पहले दिन से बढ़िया कमाई कर रही है। अपनी रिलीज के 17 दिनों में इसने 154.82 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। अभी भी ये फिल्म सिनेमाघरों में छाई हुई है।

ये भी पढ़ें : फिल्म ‘द आर्चीज’ के सेट से खुशी कपूर ने शेयर की तस्वीरें, टॉप-जींस में दिखा एक्ट्रेस का दिलकश अंदाज

संबंधित समाचार