शाहजहांपुर: एक साथ उठीं आठ अर्थियां, रामगंगा किनारे हुआ दाह संस्कार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शाहजहांपुर/कांट/जलालाबाद,अमृत विचार। हापुड़ की पटाखा फैक्ट्री में मारे गए भंडेरी गांव के आठ मृतकों का सोमवार को गमगीन माहौल में जलालाबाद के कोलाघाट पर रामगंगा किनारे अंतिम संस्कार कर दिया गया। दो मुस्लिम मृतकों को हापुड़ में ही सुपुर्दे खाक किया गया। इस दौरान डीएम उमेश प्रताप सिंह, एसपी एस. आनंद के साथ जिले के …

शाहजहांपुर/कांट/जलालाबाद,अमृत विचार। हापुड़ की पटाखा फैक्ट्री में मारे गए भंडेरी गांव के आठ मृतकों का सोमवार को गमगीन माहौल में जलालाबाद के कोलाघाट पर रामगंगा किनारे अंतिम संस्कार कर दिया गया। दो मुस्लिम मृतकों को हापुड़ में ही सुपुर्दे खाक किया गया। इस दौरान डीएम उमेश प्रताप सिंह, एसपी एस. आनंद के साथ जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
बीती चार जून को हापुड़ की फैक्टरी में धमाके से 12 मजदूरों की मौत हो गई थी।

इसमें शाहजहांपुर के गांव भड़ेरी के 10 मजदूरों की मौत हो गई थी। रविवार रात करीब डेढ़ बजे के बाद आठों शव गांव में लाए गए थे। सुबह डीएम-एसपी भी पूरे दलबल के साथ गांव पहुंच गए। गांव में भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है। पिछले दो दिन से अपने चहेतों की प्रतीक्षा पल-पल काट रहे ग्रामीण खासकर परिवार की महिलाएं और बच्चे शव पहुंचते ही दहाड़ें मार-मार कर फूट पड़े। महिलाएं अपने बेटों पति के शव से लिपट कर पछाड़ें खा रहे थे।

सोमवार को भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में अपनों को खो चुकी महिलाएं बेहोश भी होने लगीं। महिलाओं और बच्चों करुण क्रंदन सुन गांव के लोग भी अपने को संभाल पाने की स्थिति में नहीं दिखे। वहां पहुंचे अधिकारी और अन्य लोगों की भी आंखें नम हो गईं। डीएम उमेश प्रताप सिंह, एसपी एस आनंद, एडीएम प्रशासन राम सेवक द्विवेदी समेत तमाम अधिकारियों की मौजूदगी में आठों शवों को वाहनों पर रखकर जलालाबाद तहसील क्षेत्र में बह रही रामगंगा नदी के कोलाघाट पर लाया गया, जहां उनका एक साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: कोतवाली गेट पर महिला का शव रखकर प्रदर्शन

 

संबंधित समाचार