कानपुर: चंद्रेश्वर हाते को बम से उड़ाने की मिली धमकी, 3 जून को दो समुदायों में यहीं भड़का था दंगा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर। चंद्रेश्वर हाते को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। भाजपा नेता अमित बॉथम को एक अज्ञात नबंर से कॉल आया था। जिसमें शख्स ने हाते को बम से उड़ाने की धमकी दी है। जॉइन्ट सीपी ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है। बता दें, थाना बेकनगंज क्षेत्र के यतीमखाना …

कानपुर। चंद्रेश्वर हाते को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। भाजपा नेता अमित बॉथम को एक अज्ञात नबंर से कॉल आया था। जिसमें शख्स ने हाते को बम से उड़ाने की धमकी दी है। जॉइन्ट सीपी ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है।

बता दें, थाना बेकनगंज क्षेत्र के यतीमखाना नयी सड़क पर अतिक्रमण हटाने के दौरान बवाल हो गया। लगभग एक हजार से भी ज्यादा लोग सड़क पर उतर आए। अतिक्रमण हटाने को लेकर अपरान्ह तीन बजे के करीब हुई हिंसा में दो पक्षों में पथराव, बमबाजी हुई।

कानपुर यह इलाका बेहद संवेदनशील कहा जाता है। मिलीजुली आबादी वाले इस क्षेत्र में पथराव से कई लोग चोटिल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल उर्सला भेजा गया। सड़कों पर लोग गुरिल्ला अंदाज में पथराव कर रहे हैं।

पथराव के दौरान लोग बाजार में लोग मौजूद थे। इसीलिए भगदड़ जैसे हालात बन गए। पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। पथराव और लाठीचार्ज से कई लोग घायल भी हो गए। हालात पर काबू पाने के लिए 12 थानों की पुलिस बुला ली गयी है।

पढ़ें- कानपुर हिंसा के मास्टरमाइंड का मोबाइल कब्जे में लेने के बाद हुए कई चौंकाने वाले खुलासे, जानें क्या?

संबंधित समाचार