अयोध्या: अंतर्जनपदीय गैंग का हुआ पदार्फाश, दो चोरों से 28 मोबाइल बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। पुलिस ने हाईवे पर खड़े ट्रकों से चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग का पदार्फाश किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि गैंग के गिरफ्तार किए गए दो सदस्यों के पास से चोरी किए गए 2 लाख 50 हजार के 28 मोबाइल बरामद किए गए हैं। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि गैंग …

अयोध्या। पुलिस ने हाईवे पर खड़े ट्रकों से चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग का पदार्फाश किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि गैंग के गिरफ्तार किए गए दो सदस्यों के पास से चोरी किए गए 2 लाख 50 हजार के 28 मोबाइल बरामद किए गए हैं।

एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि गैंग के सदस्य हाईवे पर ट्रकों से सामान और मोबाइल वगैरह चुराते थे। यह गिरफ्तारी तब हुई जब दोनों इन्हीं चोरी के मामले में गिरफ्तार किए गए दो साथियों की जमानत के लिए पैसे इकठ्ठे करने के लिए मोबाइल बेचने जा रहे थे।

आरोपियों की पहचान गोविन्द रावत (19) भूडेहरी, देशराज वर्मा (26) बनीकोडर थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी के रूप में हुई। पहले गिरफ्तार हुए आरोपी अरविंद और अवधेश हैं।

पुलिस ने एक बाइक और पांच हजार रुपए नगद भी बरामद किए हैं। यह गिरफ्तारी पटरंगा पुलिस ने सोमवार को अशरफपुर गंगरौला मोड़ के पास से हुई है। सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

पढ़ें- बहराइच: अंतर्जनपदीय बाइक चोरी गैंग का खुलासा, तीन गिरफ्तार

संबंधित समाचार