अयोध्या: शिक्षिका हत्याकांड को लेकर बिफरे शिक्षक, पुलिस को दिया अल्टीमेटम
अयोध्या। गर्भवती शिक्षिका सुप्रिया वर्मा की बेरहमी से हत्या मामले में अब तक गिरफ्तारी न होने पर शिक्षकों में भारी आक्रोश है। इसे लेकर सोमवार को ज्ञापन देते हुए शिक्षकों ने पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन में पुलिस के रुख को लेकर गहरी नाराजगी जताई गई है। उत्तर …
अयोध्या। गर्भवती शिक्षिका सुप्रिया वर्मा की बेरहमी से हत्या मामले में अब तक गिरफ्तारी न होने पर शिक्षकों में भारी आक्रोश है। इसे लेकर सोमवार को ज्ञापन देते हुए शिक्षकों ने पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन में पुलिस के रुख को लेकर गहरी नाराजगी जताई गई है।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जुटे शिक्षकों ने कहा है कि शिक्षिका की हत्या से शिक्षक समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। संघ ने कहा है कि घटना के दिन आश्वासन मिला था कि अति शीघ्र पुलिस दोषियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करेगी लेकिन घटना के 4 दिन बीत जाने के बाद भी गुनहगार पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।
वहीं शिक्षक एआरपी सत्येन्द्र कुमार पाण्डेय के ऊपर भूमाफिया सर्वेश वर्मा व उसके अन्य साथियों द्वारा प्राण घातक हमला किया गया। इस मामले में भी अभी तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। संघ ने श्री पाण्डेय को समुचित सुरक्षा दिए जाने की मांग की है।
चेतावनी दी है कि यदि शिक्षिका हत्याकांड का 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश नहीं हुआ तो उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। इस मौके पर अध्यक्ष संजय सिंह, शिक्षक नेता विश्वनाथ सिंह, शमीम अहमद समेत संघ के अन्य पदाधिकारी व शिक्षक मौजूद रहे।
