हरदोई : विश्व पर्यावरण दिवस पर हुआ मैत्री मैच, क्रिकेट एसोसिएशन ने स्पोर्ट्स स्टेडियम को चटाई धूल
हरदोई। विश्व पर्यावरण दिवस पर स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्रिकेट एसोसिएशन ने मैत्री मैच का आयोजन किया। इससे पहले डीएम अविनाश कुमार ने वहां पौधारोपण किया। क्रिकेट मैच में क्रिकेट एसोसिएशन ने स्पोर्ट्स स्टेडियम को बड़ी आसानी से मात देते हुए उसे धूल चटाई। मैत्री मैच में क्रिकेट एसोसिएशन टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। …
हरदोई। विश्व पर्यावरण दिवस पर स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्रिकेट एसोसिएशन ने मैत्री मैच का आयोजन किया। इससे पहले डीएम अविनाश कुमार ने वहां पौधारोपण किया। क्रिकेट मैच में क्रिकेट एसोसिएशन ने स्पोर्ट्स स्टेडियम को बड़ी आसानी से मात देते हुए उसे धूल चटाई।
मैत्री मैच में क्रिकेट एसोसिएशन टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। वहीं स्पोर्ट्स स्टेडियम ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला करते हुए 19 ओवर में सभी विकेट के नुक़सान पर 110 रन बनाए। आकाश त्रिपाठी ने 28, आकाश अवस्थी ने 15 और भोला परमार ने 10 रन का योगदान दिया।
इसके जवाब में मैदान में उतरी क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ने 18.1 ओवर में तीन विकेट के नुक़सान पर 111 रन बनाते हुए स्पोर्ट्स स्टेडियम टीम को हराया। डीएम अविनाश कुमार ने सबसे ज़्यादा 39 रन बनाए। हर्ष अग्रवाल ने 38 और अर्जित मित्तल ने 15 रनों का योगदान दिया। क्रिकेट एसोसिएशन ने डीम अविनाश कुमार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। एसोसिएशन के सचिव सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि स्टेडियम में पौधारोपण किया गया।
यह भी पढ़ें : बहराइच: नेपाल की टीम को हराकर क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता बनी केबीएफ इटियाथोक की टीम
