रुद्रपुर: शगुन लेकर आये मेहमानों पर पथराव, पांच घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुद्रपुर,अमृत विचार। लड़की का शगुन लेकर रुद्रपुर पहुंचे लोगों के ट्रैक्टर पर पथराव हो गया। इसमें दो मासूम बच्चे सहित पांच लोग घायल हो गये। पीड़ित पक्ष ने हमलावरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने एक नामजद सहित छह लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गूलरभोज निवासी रवि ने …

रुद्रपुर,अमृत विचार। लड़की का शगुन लेकर रुद्रपुर पहुंचे लोगों के ट्रैक्टर पर पथराव हो गया। इसमें दो मासूम बच्चे सहित पांच लोग घायल हो गये। पीड़ित पक्ष ने हमलावरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने एक नामजद सहित छह लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

गूलरभोज निवासी रवि ने बताया कि शनिवार शाम को वह अपने परिजनों और रिश्तेदारों के साथ बहन की शादी के लिए शगुन लेकर ट्रांजिट कैंप, ठाकुरनगर निवासी राम सिंह के घर आए थे। कार्यक्रम के दौरान पड़ोस में ही रहने वाले सोनू प्रजापति व उसके अन्य साथियों ने परिवार की महिलाओं से अभद्र व्यवहार किया। इस पर कुछ लोगों ने बीच में पड़कर समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और उन युवकों को वहां से भेज दिया।

शगुन कार्यक्रम के बाद वह लोग रात आठ बजे अपने घर वापस जा रहे थे। इसके लिए वह मोदी मैदान में खड़े अपने ट्रैक्टर-ट्राली में सवार हो गये। तभी वहां पहले से घात लगाये बैठे सोनू व उसके पांच-छह साथियों ने लोहे के पाइप और लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने पथराव भी किया। इससे वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। रवि के अनुसार हमले में उसके साथ ही मामा संदीप, साला विशाल और परिवार के दो बच्चे अंश और भारती घायल हो गये। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग एकत्र हुए तो हमलावर भाग गये। थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप सुंदरम शर्मा ने बताया कि सोनू सहित अन्य पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हमलावरों की तलाश भी की जा रही है।

संबंधित समाचार