पार्टी से सस्पेंड होने के बाद नूपुर शर्मा की प्रतिक्रिया आई सामने, कहा- मैं माफी मांगती हूं और अपने शब्द वापस लेती हूं

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। पैगंबर मुहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के बाद नूपुर शर्मा को भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है। वहीं अब इस मामले पर बीजेपी प्रवक्ता की नई प्रतिक्रिया सामने आ गई है। पार्टी से सस्पेंड किए जाने के बाद नूपुर ने अपनी सफाई में कहा कि मैं पिछले …

नई दिल्ली। पैगंबर मुहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के बाद नूपुर शर्मा को भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है। वहीं अब इस मामले पर बीजेपी प्रवक्ता की नई प्रतिक्रिया सामने आ गई है। पार्टी से सस्पेंड किए जाने के बाद नूपुर ने अपनी सफाई में कहा कि मैं पिछले कई दिनों से टीवी डिबेट पर जा रही थी, जहां रोजाना मेरे आराध्य शिव जी का अपमान किया जा रहा था।

मेरे सामने यह कहा जा रहा था कि वो शिवलिंग नहीं फव्वारा है, दिल्ली के हर फुटपाथ पर बहुत शिवलिंग पाए जाते हैं जाओ जा कर पूजा कर लो। मेरे सामने बार बार इस प्रकार से हमारे महादेव के अपमान को मैं बर्दाश्त नहीं कर पाई और मैंने रोष में आकर कुछ चीजें कह दीं। अगर मेरे शब्दों से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँची हो तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं। मेरी मंशा किसी को कष्ट पहुंचाने की कभी नहीं थी।

ये भी पढ़ें- भाजपा दिखावे के लिए करती है धार्मिक शख्सियतों के अपमान की निंदा- उमर अब्दुल्ला

 

 

 

संबंधित समाचार