बॉलीवुड सेलेब्स पर फिर मंडराया कोरोना का खतरा, अब Shahrukh Khan भी हुए संक्रमित
मुंबई। बॉलीवुड पर एक बार कोरोना संक्रमण का साया मडराने लगा है। बॉलीवुड सेलेब्स लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। कैटरीना कैफ के बाद अब शाहरुख खान भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं। वहीं शनिवार को कार्तिक आर्यन और आदित्य रॉय कपूर के कोविड-19 के सकारात्मक परीक्षण होने की खबरें आई थी। एक …
मुंबई। बॉलीवुड पर एक बार कोरोना संक्रमण का साया मडराने लगा है। बॉलीवुड सेलेब्स लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। कैटरीना कैफ के बाद अब शाहरुख खान भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं। वहीं शनिवार को कार्तिक आर्यन और आदित्य रॉय कपूर के कोविड-19 के सकारात्मक परीक्षण होने की खबरें आई थी।
एक न्यूज एजेंसी ने सूत्र के हवाले से कंफर्म किया है कि, बॉलीवुड के बदशाह शाहरुख खान भी कोविड 19 की चपेट में आ गये हैं। पिछले हफ्ते, शाहरुख ने एटली के साथ अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म जवान की घोषणा करके प्रशंसकों को हैरान किया। अभिनेता ने एक टीज़र जारी किया जिसमें उनके चोटिल चेहरे को एक पट्टी में लपेटा गया था। फिल्म जून 2023 में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें:-शाहरुख खान के नाइट राइडर्स ग्रुप ने UAE T20 लीग में खरीदी टीम, जानें टीम का नाम
