जम्मू-कश्मीर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आतंकी तालिब हूसैन गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

जम्मू। जम्मू-कश्मीर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एक अभियान के दौरान पुलिस ने आंतकी संगठन हिजबुल मुजाहीदीन के आतंकी तालिब हूसैन को गिरफ्तार कर लिया है। तालिब हूसैन को 3 जून को पकड़ा गया था। पुलिस ने आतंकी की पहचान तालिब हूसैन गुर्जर के रुप में की है। हूसैन किश्तवाड़ की नागसेनी तहसील …

जम्मू। जम्मू-कश्मीर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एक अभियान के दौरान पुलिस ने आंतकी संगठन हिजबुल मुजाहीदीन के आतंकी तालिब हूसैन को गिरफ्तार कर लिया है। तालिब हूसैन को 3 जून को पकड़ा गया था। पुलिस ने आतंकी की पहचान तालिब हूसैन गुर्जर के रुप में की है।

हूसैन किश्तवाड़ की नागसेनी तहसील के राशनग्वारी का निवासी है। पुलिस ने मुताबिक हूसैन काफी लंबे समय से फरार चल रहा था। गुप्त तौर पर अपने सगंठन को विस्तारित करने और मजबूत करने के लिए नए युवाओं की भर्ती कर रहा था। एक ऑपरेशन के तहत पुलिस ने बेंगलुरु से तालिब हूसैन को गिरफ्तार किया है। हूसैन के पास से 17 राष्ट्रीय राइफल्स भी बरामद की हैं।

इसे भी पढ़ें-धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था: नवीन कुमार जिंदल

संबंधित समाचार