मुरादाबाद : विश्व पर्यावरण दिवस पर निजी चिकित्सकों ने निकाली साइकिल रैली, सेहत फिट रखने का दिया संदेश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद। विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण और सेहत दुरूस्त रखने के उद्देश्य से आईएमए मुरादाबाद के अध्यक्ष गोपेश मेहरोत्रा के नेतृत्व में रविवार को साइकिल रैली निकाली गई। साइकिल पर निकले डॉक्टरों ने सेहत फिट रखने का संदेश दिया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भवन से निकली साइकिल रैली को जिला पंचायत अध्यक्ष डा. शेफाली सिंह …

मुरादाबाद। विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण और सेहत दुरूस्त रखने के उद्देश्य से आईएमए मुरादाबाद के अध्यक्ष गोपेश मेहरोत्रा के नेतृत्व में रविवार को साइकिल रैली निकाली गई। साइकिल पर निकले डॉक्टरों ने सेहत फिट रखने का संदेश दिया।

आईएमए की ओर से निकाली गई साइकिल रैली में शामिल चिकित्सक
आईएमए की ओर से निकाली गई साइकिल रैली में शामिल चिकित्सक

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भवन से निकली साइकिल रैली को जिला पंचायत अध्यक्ष डा. शेफाली सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्थानीय शाखा से जुड़े शहर के चिकित्सकों ने साइकिल दौड़ में हिस्सा लेकर पेट्रोल डीजल बचाकर पर्यावरण संरक्षण और लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया। यह साइकिल रैली कलेक्ट्रेट परिसर स्थित आईएमए भवन से शुरू होकर सिविल लाइन के क्षेत्रों से होती हुई राम गंगा विहार स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम पर समाप्त हुई।

आईएमए के जनपदीय अध्यक्ष डा. गोपेश मेहरोत्रा और सचिव डॉ. पूनम सिंह ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से सभी चिकित्सकों ने बीमारियों का खतरा कम करने के लिए रोजाना सुबह कुछ समय शारीरिक व्यायाम को देने का संदेश दिया है। ऐसे कई डॉक्टर हैं जो सुबह रोजाना साइकिलिंग कर रहे हैं। इन चिकित्सकों का उत्साह इस आयोजन में खुलकर सामने आया। आयोजन में डा. ब्रजेश सिंह सहित शहर के अन्य निजी चिकित्सक शामिल हुए।

ये भी पढ़ें : ‘इट राइट चैलेंज’ की रैंकिंग जारी, देश में मुरादाबाद 72 वें स्थान पर

संबंधित समाचार