पीलीभीत: लॉटरी का लालच देकर 1.18 लाख रुपये ठगे
पीलीभीत, अमृत विचार। लाटरी का लालच देकर जालसाजों ने दंपती से एक लाख 18 हजार रुपये ठग लिए। अलग-अलग बैंक खातों में रकम जमा करा ली गई। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की। एसपी के आदेश पर कोतवाली में मोबाइल नंबर के आधार पर आईटी एक्ट और धोखाधड़ी की धाराओं …
पीलीभीत, अमृत विचार। लाटरी का लालच देकर जालसाजों ने दंपती से एक लाख 18 हजार रुपये ठग लिए। अलग-अलग बैंक खातों में रकम जमा करा ली गई। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की। एसपी के आदेश पर कोतवाली में मोबाइल नंबर के आधार पर आईटी एक्ट और धोखाधड़ी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
शहर के निरंजनकुंज कालोनी के निवासी रविकांत त्रिपाठी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके मोबाइल पर बीते दिनों एक जालसाज ने कॉल की। उसने बताया कि पीड़ित की 12.60 लाख रुपये की लाटरी लगी है। इसमें प्रोसेसिंग फीस के रुप में पहले तीस मई को 3500 रुपये एक खाते में जमा कराए गए। इसके बाद कई बार में कुल 1.18 लाख रुपये अलग-अलग खातों में जमा करा लिए। पत्नी के मोबाइल पर भी कॉल की गई। इसके बाद कुछ दिन बाद रुपये जमा होने की बात कही।
जब कई दिन बाद भी रुपये खाते में नहीं आए तो पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ। घटना की शिकायत एसपी कार्यालय में की गई। जिसके बाद कार्रवाई हो सकी है। कोतवाल हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि तीन मोबाइल नंबरों के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। विवेचना कराई जा रही है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: बिना अनुमति बाइक रैली निकालने पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष पर एफआईआर
