राजसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत इन बड़े नेताओं को सौंपी नई जिम्मेदारी
नई दिल्ली। राजसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से तैयारी में जुटी है। कांग्रेस ने अपने दिग्गज नेताओं को पदों की जिम्मेदारी सौंपी है और ये सभी नेता वो नेता हैं जिन पर कांग्रेस पूरी तरह से भरोसा करती है। कांग्रेस के धुरंधर नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को महाराष्ट्र का पर्यवेक्षक बनाया गया है तो …
नई दिल्ली। राजसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से तैयारी में जुटी है। कांग्रेस ने अपने दिग्गज नेताओं को पदों की जिम्मेदारी सौंपी है और ये सभी नेता वो नेता हैं जिन पर कांग्रेस पूरी तरह से भरोसा करती है। कांग्रेस के धुरंधर नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को महाराष्ट्र का पर्यवेक्षक बनाया गया है तो वहीं पवन कुमार बंसल और टीएस सिंह को राजस्थान का पर्यवेक्षक के रुप में जिम्मेदारी सौंपी है। इनके अलावा छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, राजीव शुक्ला हरियाणा के केंद्रीय पर्यवेक्षक के रुप में जिम्मेदारी संभालेंगे।
इसे भी पढ़ें- पैगंबर मुहम्मद पर बयान देना पड़ा भारी: प्रवक्ता नूपुर शर्मा सस्पेंड, बीजेपी ने नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से निकाला
