उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में निकली कई पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
अगर आप नौकरी की तलाश में हैं और उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में नौकरी करना चाहते हें तो ये खबर आपके लिए बेहद खास हो सकती है। दरअसल उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत निगम में …
अगर आप नौकरी की तलाश में हैं और उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में नौकरी करना चाहते हें तो ये खबर आपके लिए बेहद खास हो सकती है। दरअसल उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत निगम में चीफ केमिस्ट के साथ कई पदों पर भर्ती की जाएगी। बता दें इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल साइट uprvunl.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान द्वारा 63 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इसके तहत चीफ केमिस्ट के 5 पद, एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी के 4 पद, असिस्टेंट रिव्यु ऑफिसर के 9 पद और अकाउंट क्लर्क के 45 पदों पर भर्ती की जाएगी। अधिसूचना के अनुसार चीफ केमिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में एसएससी की डिग्री होनी जरूरी है। इसके अलावा दूसरे पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना जरूरी है। अगर आयु सीम की बात करें तो इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
वहीं, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। वहीं अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 1180 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 826 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org पर जाना होगा। उम्मीदवार इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 4 जून से 25 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- रेलवे में 10वीं पास के लिए नौकरी का मौका, इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
