लखनऊ में शहीद पथ पर डंपर ने ट्रक को मारी टक्कर, वाहन में आग लगने से ड्राइवर और क्लीनर की हुई दर्दनाक मौत
अमृत विचार/लखनऊ। यूपी के लखनऊ में शहीद पथ पर हुई दुर्घटना में ड्राइवर और क्लीनर का शव पूरी तरह जलकर खाक हो गया दोनो के शव को पहचानना मुश्किल है। शहीद पथ पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में ड्राइवर और कलीनर की दर्दनाक मौत हो गई। बतादें कि यह हादसा विभूतिखंड थाना क्षेत्र के अंतर्गत …
अमृत विचार/लखनऊ। यूपी के लखनऊ में शहीद पथ पर हुई दुर्घटना में ड्राइवर और क्लीनर का शव पूरी तरह जलकर खाक हो गया दोनो के शव को पहचानना मुश्किल है। शहीद पथ पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में ड्राइवर और कलीनर की दर्दनाक मौत हो गई। बतादें कि यह हादसा विभूतिखंड थाना क्षेत्र के अंतर्गत समिट बिल्डिंग के सामने शनिवार देर रात को हुआ था।
सड़क दुर्घटना में हुआ यह हादसे से राहगीरों में दहशत का माहौल है। बतादें कि शहीदपथ पर एक डंपर ने सामने खड़े ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद आगे खड़े ट्रक ने अपने आगे के ट्रक को टक्कर मार दी। जोड़दार टक्कर की वजह से डम्फर में तुरंत आग लग गई। आग की वजह से डंपर के ड्राइवर और क्लीनर की मौके पर ही आग में झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई।
ड्राइवर और क्लीनर के शव पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। दुर्घटना के बाद एक ट्रक को लेकर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस फरार ट्रक की पहचान करने की कोशिश कर रही है।आग लगने के बाद दमकल विभाग मिली सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची।
बतादें कि घटना के बाद से रास्ता डायवर्ट किया जा रहा। दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में जुट गईं। काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। कड़ी मश्क्त के बाद करीब 1 घंटे के बाद ड्राइवर और क्लीनर के शव को डंपर से बाहर निकाला गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शवों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है।
पढ़ें-लखनऊ: संदिग्ध परिस्थितियों में शहीद पथ पर आग का गोला बनी कार
