बरेली: कड़ी सुरक्षा के बीच सिविल सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा आज
बरेली, अमृत विचार। संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियां शनिवार की रात तक पूरी कर ली गईं। मंडलायुक्त के निर्देशन में होने वाली परीक्षा के लिए बरेली शहर के 40 सरकारी एवं निजी विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया। यहां 17771 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न परीक्षा कराने के लिए …
बरेली, अमृत विचार। संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियां शनिवार की रात तक पूरी कर ली गईं। मंडलायुक्त के निर्देशन में होने वाली परीक्षा के लिए बरेली शहर के 40 सरकारी एवं निजी विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया। यहां 17771 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न परीक्षा कराने के लिए बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर के 669 राजपत्रित अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। 669 कक्षों में परीक्षा होगी। पहली पाली में सुबह 9:30 से पूर्वाह्न 11:30 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक परीक्षा होगी। परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।
केंद्रीय विद्यालय नंबर-1 जेआरसी, केंद्रीय विद्यालय नंबर-2 जेएलए, केंद्रीय विद्यालय आईवीआरआई, केंद्रीय विद्यालय एनईआर रोड नंबर-7, विशप मंडल इंटर कॉलेज, तिलक इंटर कॉलेज, मौलाना आजाद इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, आरएन टैगोर इंटर कॉलेज, पीसी आजाद इंटर कॉलेज, इस्लामियां गर्ल्स इंटर कॉलेज, बरेली इंटर कॉलेज, बीबीएल पब्लिक स्कूल, बिशप कॉनरोड सीनियर सेकेंड्री स्कूल, सेंट एंड्रूज हायर सेकेंड्री स्कूल, द्रोपदी कन्या इंटर कॉलेज, वीआरएएल राजकीय महिला महाविद्यालय, बरेली कॉलेज के ब्लॉक ए, ब्लॉक बी, ब्लॉक सी, ब्लॉक डी और ब्लॉक ई, कांती कपूर सरस्वती बालिका विद्या इंटर कॉलेज, एसबी इंटर कॉलेज ब्लॉक ए और ब्लॉक बी, गुलाबराय इंटर कॉलेज, रानी महालक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज, साहू गोपीनाथ कन्या इंटर कॉलेज, लाइंस रोहिला इंटर कॉलेज, जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बीएल इंटरनेशनल स्कूल ब्लॉक ए और ब्लॉक बी, कुंवर रंजीत सिंह इंटर कॉलेज, डा सुशीला गिरीश बालिका इंटर कॉलेज, एफआर इस्लामियां इंटर कॉलेज ब्लॉक ए और ब्लॉक बी और शांति अग्रवाल इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: डीएम के पास पहुंचा डिप्टी आरएमओ से 2.76 लाख की वसूली का मामला
