बांदा: पोते की चाह में सास ने दो युवकों से कराया बहू का रेप, पुलिस को पीड़िता ने सुनाई आपबीती

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बांदा। यूपी के बांदा जिले से एक बेहद इंसानियत को शर्मशार कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक सास पोते की चाहत में बहू का उसके दो देवरों को भेजकर उसके साथ रेप करवा दिया। दरसअल महिला की कोई संतान न होने पर सास ने उसके देवरों को कमरे में भेजकर उसके साथ …

बांदा। यूपी के बांदा जिले से एक बेहद इंसानियत को शर्मशार कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक सास पोते की चाहत में बहू का उसके दो देवरों को भेजकर उसके साथ रेप करवा दिया। दरसअल महिला की कोई संतान न होने पर सास ने उसके देवरों को कमरे में भेजकर उसके साथ दुष्कर्म करवा दिया।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जायजा लिया। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार बांदा के युवक की शादी के कई साल बाद भी कोई संतान नहीं हुई। संतान की चाह में युवक की मां यानी सास ने अपनी बहू के साथ बहू के 2 देवरों को उसके कमरे में भेजकर रेप करवा दिया। बहू ने इस मामले की शिकायत पुलिस ने की। पुलिस ने घटना की जांच कर आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है।

वहीं मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी सिटी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में एक महिला ने शिकायत की थी कि उसके पति की कमजोरी के कारण उसकी सास ने अलग अलग दिन 2 युवकों को कमरे में भेजकर उसके साथ रेप कराया। इस मामले की जांच की गई तो पता चला कि महिला ने पोते ही चाह में अपनी बहू के साथ यह कुकृत्य कराया है। इस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-हैदराबाद गैंगरेप मामला: सभी पांच आरोपी गिरफ्तार, तीन नाबालिग, पॉलिटिकल कनेक्शन भी आया सामने

संबंधित समाचार