लखनऊ: लापता छात्रा की हत्या कर खेत में फेंका शव, ऑनर किलिंग के शक में पुलिस ने पिता को लिया हिरासत में

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। मोहनलालगंज क्षेत्र में लापता इंटर की छात्रा के सिर पर भारी वस्तु से हमला कर हत्या कर दी गई। फिर उसका शव खेत में फेंक दिया गया। छात्रा शुक्रवार की रात से गायब थी। सुबह ग्रामीणों ने शव को खेत में पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस कंट्रोल में सूचना दी …

लखनऊ। मोहनलालगंज क्षेत्र में लापता इंटर की छात्रा के सिर पर भारी वस्तु से हमला कर हत्या कर दी गई। फिर उसका शव खेत में फेंक दिया गया। छात्रा शुक्रवार की रात से गायब थी। सुबह ग्रामीणों ने शव को खेत में पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस कंट्रोल में सूचना दी गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ऑनर किलिंग का शक होने पर छात्रा के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। छात्रा की मां की शिकायत पर पुलिस ने कोराना गांव निवासी अनिल यादव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मोहनलालगंज थानाक्षेत्र के कोराना गांव निवासी रणधीर यादव उर्फ पप्पू शटरिंग का काम करता है। उसकी बेटी पारुल इंटरमीडिएट की छात्रा थी। शुक्रवार रात पारुल पशुओं का चारा लाने गई थी। इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। छात्रा की मां उमा ने बताया कि पूरी रात घर के सभी सदस्य पारुल की तलाश करते रहे। लेकिन कहीं भी उसका सुराग नहीं लगा। इसके बाद परिजनों ने मोहनलालगंज थाने में पारुल की गुमशुदगी दर्ज करवाई।

परिजनों ने बताया कि शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने उनकी बेटी का शव खेत में पड़ा होने की सूचना दी तो वे मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इस सम्बन्ध में मोहनलालगंज थाना प्रभारी अखिलेश मिश्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया से प्रतीत हो रहा है कि छात्रा के सिर पर भारी वस्तु से वार कर उसकी हत्या की गई है। इसके बाद पुलिस छात्रा के घरों वालों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शक के आधार पर पुलिस छात्रा के पिता को हिरासत में लेकर थाने ले आई। वहीं, छात्रा की मां उमा यादव की शिकायत पर पुलिस ने कोराना गांव निवासी अनिल यादव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

पिता पर घूम रही शक की सुईं

मोहनलालगंज थाना प्रभारी के मुताबिक, छात्रा शुक्रवार की रात से लापता थी। इसकी भनक पड़ोसियों को भी नहीं थी। जब पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की तो वह भी हैरत में पड़ गए। इसके बाद पुलिस का शक छात्रा के परिजनों पर गहराता चला गया। पुलिस ने रणधीर से पूछताछ की तो वह अपने बयान बदलने लगा। इसके बाद पुलिस ने छात्रा के पिता को हिरासत में लिया है।

छात्रा के सिर पर मिले गहरे चोट के निशान

छात्रा के परिजनों ने बताया कि गांव से 500 मीटर की दूरी पर गांव के रहने अमर सिंह के खेत में उनकी बेटी की खून से लथपथ लाश मिली है। सिर पर गहरे जख्म के निशान थे और चारों तरफ खून बिखरा पड़ा था। छात्रा की मां ने गांव के अनिल यादव के खिलाफ बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दी। परिजनों कहना है कि हमें शक है कि पड़ोसी अनिल यादव ने ही उसकी हत्या की है।

यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद: जब केंद्र में बीजेपी की सरकार होती है, तब कश्मीरी पंडितों की हत्याएं होती हैं- AAP

संबंधित समाचार