बरेली कॉलेज के कर्मचारियों ने टाली तालाबंदी, दो घंटे चली बैठक के बाद लिया गया फैसला
बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज के अस्थायी कर्मचारियों ने दूसरे दिन मांगें मानने पर प्राचार्य कार्यालय और पुस्तकालय का ताला खोल दिया। बरेली कॉलेज की प्रबंध समिति, पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों व कॉलेज के शिक्षकों की मौजूदगी में दो घंटे चली बैठक के बाद कर्मचारियों ने तालाबंदी टालने का निर्णय लिया। अब 5 जून को यूपीएससी की प्रारंभिक …
बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज के अस्थायी कर्मचारियों ने दूसरे दिन मांगें मानने पर प्राचार्य कार्यालय और पुस्तकालय का ताला खोल दिया। बरेली कॉलेज की प्रबंध समिति, पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों व कॉलेज के शिक्षकों की मौजूदगी में दो घंटे चली बैठक के बाद कर्मचारियों ने तालाबंदी टालने का निर्णय लिया। अब 5 जून को यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा बरेली कॉलेज के पांचों केंद्रों पर बिना रोक टोक के होगी। बैठक के तुरंत बाद कर्मचारियों को छह महीने पहले हड़ताल के दौरान तीन दिन के कटे वेतन को खातों में भेज दिया गया।
शनिवार दोपहर करीब 12 बजे प्रबंध समिति के सचिव देवमूर्ति, उपाध्यक्ष काजी अलीमुद्दीन, एडीएम सिटी डा. आरडी पांडेय, एसपी सिटी रविंद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव पांडेय, प्राचार्य डा. ओपी राय, चीफ प्रॉक्टर डा. आलोक खरे व अन्य की मौजूदगी में सेमिनार कक्ष में बैठक शुरू हुई। कर्मचारी नेताओं ने अपनी मांगे रखीं। बैठक में प्रबंध समिति ने फंड की कमी की बात रखी तो अधिकारियाें ने कहा कि इसके लिए एक समिति का गठन हो, जिसमें कर्मचारी भी हों ताकि पारदर्शिता बनी रहे। यह भी तय हुआ कि कोई भी तृतीय श्रेणी कर्मचारी मस्टर रोल पर अब नहीं होगा।
बैठक में घोटाले की बातें उठीं तो सचिव ने प्रत्येक शनिवार को कॉलेज में आकर संवाद करने की बात कही। बैठक में जून में 15 दिन के वेतन पर भी सहमति बनी। इसके लिए एक सप्ताह का समय दिया गया। बैठक में कर्मचारियों में हरीश मौर्य, चंद्रकेश यादव, कुलदीप व अन्य मौजूद रहे। उसके बाद कर्मचारियों ने ताले खोल दिए।
ये भी पढ़ें- बरेली: आरटीओ के वरिष्ठ सहायक की काम करते समय मौत, लाइसेंस विभाग के पद पर थे तैनात
