बरेली: आरटीओ के वरिष्ठ सहायक की काम करते समय मौत, लाइसेंस विभाग के पद पर थे तैनात

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली,अमृत विचार। आरटीओ के वरिष्ठ सहायक की शनिवार को विकास भवन के पास स्थित डीटीआई में काम करते समय हृदयघात से मौत हो गई। जिसके बाद साथी कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई और कार्यालय में अवकाश घोषित कर दिया गया। बारादरी इलाके के दुर्गानगर के रहने वाले सर्वेश कुमार आरटीओ के लाइसेंस विभाग में …

बरेली,अमृत विचार। आरटीओ के वरिष्ठ सहायक की शनिवार को विकास भवन के पास स्थित डीटीआई में काम करते समय हृदयघात से मौत हो गई। जिसके बाद साथी कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई और कार्यालय में अवकाश घोषित कर दिया गया। बारादरी इलाके के दुर्गानगर के रहने वाले सर्वेश कुमार आरटीओ के लाइसेंस विभाग में वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात थे।

शनिवार को वह अपनी सीट पर बैठकर काम कर रहे थे। साथी कर्मचारियों के अनुसार उन्होंने अपनी आंखों में दवा डाली। इसी दौरान हृदयघात पड़ने से मौत हो गई। उनके अंतिम संस्कार में आरटीओ प्रवर्तन दिनेश कुमार, एआरटीओ प्रशासन मनोज सिंह और आरआई एमपी सिंह समेत साथी कर्मचारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: शिक्षकों ने की बाहरी परीक्षक बनाने की मांग

 

 

 

संबंधित समाचार