पीलीभीत: बाइक सवार लापता, नहर में डूबने की आशंका
पीलीभीत/पूरनपुर,अमृत विचार। शादी की दावत में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे बाइक सवार दो युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। उनकी बाइक हरदोई ब्रांच नहर पुल के पास क्षतिग्रस्त हालत में पुलिस ने बरामद की। ऐसे में दोनों के डूबने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने सिंचाई विभाग के अफसरों …
पीलीभीत/पूरनपुर,अमृत विचार। शादी की दावत में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे बाइक सवार दो युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। उनकी बाइक हरदोई ब्रांच नहर पुल के पास क्षतिग्रस्त हालत में पुलिस ने बरामद की। ऐसे में दोनों के डूबने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने सिंचाई विभाग के अफसरों को सूचना देकर नहर को बंद करा दिया है।
सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती छतरी चौराहा निवासी विकास पांडे अपने फुफेरे भाई रामपुर जिले के एक गांव निवासी अभिषेक पांडे के साथ तीन जून को पूरनपुर में रिश्तेदारी में आयोजित शादी की दावत में आया था। चार जून की सुबह करीब तीन बजे दोनों एक ही बाइक से घर लौट रहे थे और लापता हो गए। पीछे से आ रहे चाचा राजीव पांडे ने हरदोई ब्रांच नहर पुल के पास क्षतिग्रस्त हालत में बाइक खड़ी देखी तो उनके होश उड़ गए।
बाइक सवारों के बारे में जानकारी की गई, लेकिन कुछ पता नहीं लग सका। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बाइक को कब्जे में ले लिया। यह कयास लगाए जा रहे हैं कि पुल से बाइक टकराने के बाद तो युवक उछलकर नहर में तो नहीं गिर गए। पुलिस ने सिंचाई विभाग को सूचना दी है। नहर को बंद कराया है। गोताखोरों को भी तलाश के लिए लगाया है।
पूरनपुर पुलिस ने बंडा,पुवायां सहित कई थाना पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है। कई प्रशासनिक अफसर-कर्मचारी भी पहुंचे और जानकारी की। कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि दोनों के नहर में गिरने की आशंका पर नहर को बंद करवाया गया है। छानबीन चल रही है।
इसे भी पढ़ें- पीलीभीत: बाघिन की मौत में फंसा पेंच, आपसी संघर्ष या फिर शिकार
