हरदोई: खौलते दूध में गिरे मासूम, बहन की मौत, भाई गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई/अमृत विचार। चचेरे भाई-बहन खौलते हुए दूध में गिर कर बुरी तरह झुलस गए। आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए हरदोई मेडिकल कालेज लाया गया। जहां बहन ने दम तोड़ दिया। जबकि उसके चचेरे भाई की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। यह दर्दनाक हादसा मल्लावां कोतवाली के दयालपुर गांव में होना बताया जा …

हरदोई/अमृत विचार। चचेरे भाई-बहन खौलते हुए दूध में गिर कर बुरी तरह झुलस गए। आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए हरदोई मेडिकल कालेज लाया गया। जहां बहन ने दम तोड़ दिया। जबकि उसके चचेरे भाई की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। यह दर्दनाक हादसा मल्लावां कोतवाली के दयालपुर गांव में होना बताया जा रहा है।

बताते है कि मल्लावां कोतवाली के दयालपुर निवासी गिरेन्द्र कुमार दूध का कारोबार करता है। शनिवार की सुबह गिरेन्द्र का एक साल का बेटा राज और उसकी दो साल चचेरी बहन प्रज्ञा उर्फ गौरी बेटी सुरेन्द्र कुमार खेल रहें थे।

इसी बीच दोनों अचानक खौलते हुए दूध में गिर कर बुरी तरह झुलस गए। हादसा होने से वहां कोहराम मच गया। आनन-फानन में राज और उसकी चचेरी बहन प्रज्ञा उर्फ गौरी को इलाज के लिए हरदोई मेडिकल कालेज लाया गया। जहां प्रज्ञा उर्फ गौरी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि राज की हालत नाज़ुक बताई जा रही है।

पढ़ें-बाराबंकी: आग लगने से आठ घर जलकर राख, दो ग्रामीण झुलसे

संबंधित समाचार