French Open 2022 : मैच के दौरान कोर्ट में घुसी प्रदर्शनकारी, खुद को नेट से बांधा, उठाकर ले गए सुरक्षाकर्मी
नई दिल्ली। फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल मुकाबले ने सुर्खियां बटोरी हैं, क्योंकि यहां पर एक प्रदर्शनकारी की वजह से मैच कुछ देर के लिए रुका रहा। सेमीफाइनल मुकाबले में पर्यावरण को लेकर प्रदर्शन करने वाली एक लड़की ने खुद को कोर्ट के नेट से बांध लिया और जमीन पर लेट गई। बाद में सुरक्षाकर्मियों को …
नई दिल्ली। फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल मुकाबले ने सुर्खियां बटोरी हैं, क्योंकि यहां पर एक प्रदर्शनकारी की वजह से मैच कुछ देर के लिए रुका रहा। सेमीफाइनल मुकाबले में पर्यावरण को लेकर प्रदर्शन करने वाली एक लड़की ने खुद को कोर्ट के नेट से बांध लिया और जमीन पर लेट गई। बाद में सुरक्षाकर्मियों को उस लड़की को उठाकर ले जाना पड़ा।
A woman attached herself to the net pic.twitter.com/LJYrrYHyN6
— Jomboy Media (@JomboyMedia) June 3, 2022
प्रदर्शनकारी की वजह से दोनों खिलाड़ियों को टेनिस कोर्ट छोड़कर जाना पड़ा। लड़की के कोर्ट में आने से दर्शकों ने भी जमकर शोर मचाया और लड़की का सपोर्ट किया। इस बीच सिक्योरिटी टीम से जुड़े चार लोग वहां पर आए और लड़की को उठाकर ले गए।

वहीं कुछ देर बाद मैच दोबारा शुरू हुआ। इस दौरान महिला प्रदर्शनकारी की टी-शर्ट पर लिखा था, ‘हमारे पास 1028 दिन बचे हैं।’ प्रदर्शनकारी का नाम अलिजी बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 22 साल है। पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आफको बता दें कि कैस्पर रूड ने शानदार खेल दिखाते हुए मारिन सिलिच को दो घंटे 55 मिनट तक चले मुकाबले में मात देकर फाइनल में जगह बना ली है। जहां उनका सामना राफेल नडाल से होना है।
ये भी पढ़ें : भाषाओं की बंदिशें तोड़ ‘कू ऐप’ पर अपने यूजर्स के साथ ऐसे जुड़े क्रिकेटर्स
