मुरादाबाद : कश्मीर में पंडितों की हत्या और पलायन पर भड़की आप, कहा- पीड़ितों को सुरक्षा मुहैया कराए सरकार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। कश्मीर में पंडितों की हत्या और पलायन के विरोध में शनिवार को आम आदमी पार्टी ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। आप कार्यकर्ताओं ने टारगेट किलिंग के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताते हुए पीड़ितों को तत्काल सुरक्षा मुहैया कराने व पलायन रोकने की मांग की। आप कार्यकर्ताओं ने सवाल …

मुरादाबाद,अमृत विचार। कश्मीर में पंडितों की हत्या और पलायन के विरोध में शनिवार को आम आदमी पार्टी ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। आप कार्यकर्ताओं ने टारगेट किलिंग के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताते हुए पीड़ितों को तत्काल सुरक्षा मुहैया कराने व पलायन रोकने की मांग की।

आप कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाया कि जब 1990 में कश्मीरी पंडितों ने पलायन किया था तब भी केंद्र में भाजपा समर्थित सरकार थी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारों को फिल्म के प्रमोशन से निकलकर जनता की सुरक्षा की व्यवस्था करनी चाहिए। जिला संगठन निर्माण प्रभारी डॉ. एपी सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की। हाथों में कश्मीरी पंडितों के समर्थन में पट्टी लेकर आए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ. एपी सिंह ने कहा कि कश्मीरी पंडितों की हत्याओं पर पार्टी खामोश नहीं बैठेगी। आम आदमी पार्टी कश्मीरी पंडितों की हत्याओं एवं पलायन पर बीजेपी की दोगली नीति को जनता के बीच उजागर किया जाएगा।

प्रदेश उपाध्यक्ष माइनॉरिटी विंग राशिद सैफी ने कहा कि कश्मीर में हो रही कश्मीरी पंडितों की हत्याओं एवं उनके पलायन के लिए बीजेपी सरकार जिम्मेदार है, क्योंकि ज जब केंद्र में बीजेपी की सरकार होती है तब कश्मीरी पंडितों की हत्याएं होती हैं। उन्होंने अफसोस जताया कि कश्मीरी पंडितों की टारगेट किलिंग की जा रही है और उन्हें पलायन को मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कैबिनेट व सांसदों, विधायकों के कश्मीर फाइल्स फिल्म के प्रमोशन से करोड़ों रुपये कमाए गए, लेकिन कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा और स्थापना को लेकर कोई कदम नहीं उठाया।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : नगर निगम ने जेसीबी से हटवाया दुकानों से आगे का अतिक्रमण

संबंधित समाचार