मुरादाबाद : मुठभेड़ में पुलिस के हत्थे चढ़े अमरोहा के तीन बदमाश, 16 मुकदमे हैं दर्ज

मुरादाबाद : मुठभेड़ में पुलिस के हत्थे चढ़े अमरोहा के तीन बदमाश, 16 मुकदमे हैं दर्ज

मुरादाबाद, अमृत विचार। पश्चिम यूपी में आतंक का पर्याय बने अमरोहा के तीन बदमाशों से शनिवार को मुरादाबाद पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गोली लगने से घायल दो बदमाशों को मूंढापांडे पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि चकमा देकर फरार हो रहे तीसरे बदमाश को पाकबड़ा पुलिस ने दबोचा। तीनों बदमाशों …

मुरादाबाद, अमृत विचार। पश्चिम यूपी में आतंक का पर्याय बने अमरोहा के तीन बदमाशों से शनिवार को मुरादाबाद पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गोली लगने से घायल दो बदमाशों को मूंढापांडे पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि चकमा देकर फरार हो रहे तीसरे बदमाश को पाकबड़ा पुलिस ने दबोचा। तीनों बदमाशों के कब्जे से लूटी गई दो बाइक के अलावा दो तमंचा पुलिस ने बरामद किया। पुलिस की गोली से घायल दो बदमाशों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। हत्थे चढ़े बदमाशों के खिलाफ हापुड़, सम्भल व मुरादाबाद के विभिन्न थानों में कुल 16 मुकदमे दर्ज हैं।

एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया के मुताबिक मुरादाबाद पुलिस बदमाशों की गिरफतारी का अभियान चला रही है। शनिवार को सुबह करीब 11 बजे क्षेत्राधिकारी हाईवे देश दीपक सिंह के नेतृत्व में मूंढापांडे थाना प्रभारी हिमांशु चौहान दलबल के साथ सिरसखेडा तिराहे पर वाहनों की जांच कर रहे थे। तभी पुलिस की नजर दो बाइक पर सवार तीन संदिग्ध युवकों पर गई। पुलिस ने चालकों को बाइक रोकने का इशारा किया। पुलिस कर्मियों को नजरंदाज करते बाइक सवार भागने की कोशिश करने लगे। तब पुलिस कर्मियों ने बाइक सवार युवकों का पीछा शुरू किया। पकड़े जाने की आशंका से बाइक सवार युवकों ने पुलिस कर्मियों को निशाना बनाकर तमंचे से फायर झोंकना शुरू कर दिया।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। पैर में गोली लगने से एक बाइक पर सवार दो बदमाश घायल हो गये। दोनों को मौके से दबोचने में पुलिस को सफलता मिल गई। मूंढापांडे पुलिस को चकमा देकर भागने में तीसरा बदमाश सफल रहा। हत्थे चढ़े बदमाशों की पहचान रिजवान व भूरा निवासी ग्राम सिरसा कुमार थाना अमरोहा देहात, अमरोहा के रूप में हुई। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनका तीसरा साथी लोकेश अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के मयचक गांव का रहने वाला है। बदमाश के अमरोहा की ओर भागने के संदेह में पुलिस के उच्चाधिकारियों ने पाकबड़ा पुलिस को अलर्ट किया। पाकबड़ा थाना प्रभारी मोहित चौधरी मूंढापांडे पुलिस के हाथ से फिसले तीसरे बदमाश की सुरागरसी में जुटे। तीसरे बदमाश को लोकेशन पाकबड़ा के माता वाली मिलक चौराहे पर पुलिस को मिला। थाना प्रभारी ने तीसरे बदमाश लोकेश को माता वाली मिलक चौराहे से गिरफ्तार कर लिया।

लूट व चोरी की बाइक बरामद
तीनों बदमाशों के कब्जे से जो दो बाइक पुलिस ने बरामद की है, वह लूट व चोरी की है। एसपी सिटी ने बताया कि एक सप्ताह पहले मैनाठेर पुलिस ने बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज किया था। वाहन स्वामी शादी समारोह में शामिल होने गया था। तभी चोरों ने उसकी बाइक चुरा ली। उधर सम्भल के ऐंचोड़ा कंबोह पुलिस ने बुधवार देर रात बाइक लूट का मुकदमा दर्ज किया। ज्ञानपुर सिसौना गांव के रहने वाले जयवीर ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि चितावली के पास तमंचे के बल पर तीन बदमाशों ने उसकी बाइक लूट ली। इसके इतर पाकबड़ा थाना क्षेत्र में 17 मई को देर रात हकीमपुर के समीप तमंचे के बल पर हरथला निवासी ब्रजपाल से बदमाशों ने उसकी बाइक, पर्स व पांच सौ रुपये नगदी लूट लिया। मुठभेड़ में मूंढापांडे व पाकबड़ा पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों बदमाश लूट व चोरी की तीनों घटनाओं में शामिल रहे हैं। बदमाशों के कब्जे से ब्रजपाल का पर्स बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है। हालांकि ब्रजपाल की बाइक फिलहाल पुलिस के हाथ नहीं लगी है। पूछताछ में बदमाशों ने बाइक बेच देने का दावा किया है। पुलिस बाइक की तलाश में जुटी है। बदमाशों के कब्जे से सम्भल व मैनाठेर से लूटी व चोरी की गई बाइक बरामद हो गई है। इसके अलावा बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे व कारतूस पुलिस ने बरामद किया है।

कटघर पुलिस के हत्थे चढ़ा गैंगस्टर
मुरादाबाद। गिरोह बनाकर अपराध को अंजाम देने के आरोपी को कटघर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक भोजपुर थाना क्षेत्र के गोदी गांव का इसरत गिरोह बनाकर अपराध व गोकशी करता था। मार्च में काशीपुर दोराहा चौकी इंचार्ज ने इसरत को उसके तीन साथियों के साथ गिरफ्तार किया था। 27 मार्च की रात पुलिस के हत्थे चढ़े चार बदमाशों से एक गोवंश बरामद हुआ। पूछताछ में पता चला कि चारों गोकशी करने जा रहे थे। उनके कब्जे से पशु काटने वाले अस्त्र भी मिले। मौके से इसरत का पांचवा साथी फरार होने में सफल रहा। पूछताछ में पता चला कि सभी आरोपी गोकशी व अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। मझोला से गोवंश चुरा गोकशी करने की घटना को कबूला। पुलिस ने गैंग के सभी सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई शुरू की। इस बीच इसरत जेल से रिहा हो गया। गैंगस्टर का मुकदमा पंजीकृत होने के बाद कटघर पुलिस नए सिरे से इसरत की तलाश में जुटी। शुक्रवार देर रात पुलिस ने उसे दोबारा दबोच लिया। शनिवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : नशे में धुत्त युवकों ने बार कर्मी को पीटा, हंगामा