कानपुर हिंसा में अब तक 36 गिरफ्तार, 1000 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज, मास्टरमाइंड के PFI से जुड़ रहे तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर के बेकनगंज क्षेत्र में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच हुयी पत्थरबाजी के मामले में पुलिस बवालियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी। हिंसा के मामले में अबतक तीन FIR दर्ज की गई हैं। जिसमें 40 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है और 1000 अज्ञात लोग आरोपी …

कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर के बेकनगंज क्षेत्र में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच हुयी पत्थरबाजी के मामले में पुलिस बवालियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी। हिंसा के मामले में अबतक तीन FIR दर्ज की गई हैं। जिसमें 40 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है और 1000 अज्ञात लोग आरोपी बनाए गए हैं। वहीं पुलिस ने नई सड़क में अघोषित कर्फ्यू लगाते हुए 36 उपद्रवियों को धर दबोचा। बता दें, PFI के परवेज़ हयात का नाम भी आरोपियों में है।

सूफी खानकाह एसोसिएशन ने कानपुर हिंसा पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि इसके पीछे PFI कनेक्शन-सूफी खानकाह एसोसिएशन का हाथ है। उनका आरोप है कि, PFI ने स्थानीय अपराधियों की मदद से हिंसा फैलाई है। वहीं, इसे लेकर सूफी खानकाह एसोसिएशन ने CM को चिट्ठी लिखी है।

शुक्रवार को दो पक्षों के बीच हुयी पत्थरबाजी के मामले में पुलिस बवालियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी।  पर्याप्त मात्रा में वीडियो फुटेज पुलिस को प्राप्त हुये हैं जिसके आधार पर शरारती तत्वों को गिरफ्तार किया गया है जबकि कुछ अन्य की तलाश की जा रही है।

घटना में शामिल लोगों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बेकनगंज थाना क्षेत्र के नई सड़क इलाके में जुमे की नामाज के बाद कुछ लोगों ने दुकानों को बंद कराने का प्रयास किया और विरोध करने पर पथराव कर दिया।

पुलिस को जफर हयात नाम के शख्स की तलाश है। पुलिस ने जफर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली है। बताया जा रहा है कि हिंसा से पहले मौलानाओं की बैठक भी हुई थी। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद पुलिस सख्ती से मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस का कहना है कि कानपुर हिंसा में कई नेता जांच के दायरे में हैं। नेताओं ने सियासी लाभ लेने की साजिश रची थी। घटना के 24 घंटे पहले की कॉल डिटेल्स कुछ नेताओं की पुलिस खंगाल रही है।

पढ़ें- कानपुर हिंसा को लेकर सीएम योगी ने पुलिस कमिश्नर को सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश, कहा- माहौल बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटें

संबंधित समाचार