कैलिफोर्निया के रेगिस्तान में नौसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कैलिफोर्निया (अमेरिका)। दक्षिणी कैलिफोर्निया के रेगिस्तान में शुक्रवार को नौसेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। नौसेना ने एक बयान में बताया की ‘नेवल एयर स्टेशन लेमूर’ से एक ‘एफ/ए-18ई सुपर हॉर्नेट’ उड़ान भरने के बाद दोपहर करीब 2:30 बजे सैन बर्नार्डिनो काउंटी …

कैलिफोर्निया (अमेरिका)। दक्षिणी कैलिफोर्निया के रेगिस्तान में शुक्रवार को नौसेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

नौसेना ने एक बयान में बताया की ‘नेवल एयर स्टेशन लेमूर’ से एक ‘एफ/ए-18ई सुपर हॉर्नेट’ उड़ान भरने के बाद दोपहर करीब 2:30 बजे सैन बर्नार्डिनो काउंटी में ट्रोना इलाके में नीचे गिर गया। हादसे में जमीन पर मौजूद किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई। पायलट की पहचान और दुर्घटना के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गयी।

ट्रोना, एयर स्टेशन से लगभग 380 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में है। वर्ष 2019 में एक ‘नेवी सुपर हॉर्नेट’ नियमित प्रशिक्षण अभियान के दौरान ‘डेथ वैली नेशनल पार्क’ में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे पायलट की मौत हो गई और पार्क में मौजूद सात लोग मामूली रूप से घायल हो गए थे।

ये भी पढ़ें : Russia Ukraine War: यूक्रेन में युद्ध अपराध के लिए रूस को जवाबदेह ठहराएगा अमेरिका

संबंधित समाचार