अनशन पर बैठे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, प्रशासन ने नहीं दी ज्ञानवापी में पूजा करने की अनुमति
वाराणसी। शनिवार को अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती श्रीविद्या स्वामी ज्ञानवापी में पूजा करने से मना किये जाने पर मठ के गेट पर अनशन पर बैठ गए। उन्होंने कहना है कि जब तक शिवलिंग की पूजा नहीं करेंगे, तब तक न खाएंगे और न ही जल की एक बूंद पिएंगे। उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी में मिला शिवलिंग हमारा …
वाराणसी। शनिवार को अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती श्रीविद्या स्वामी ज्ञानवापी में पूजा करने से मना किये जाने पर मठ के गेट पर अनशन पर बैठ गए। उन्होंने कहना है कि जब तक शिवलिंग की पूजा नहीं करेंगे, तब तक न खाएंगे और न ही जल की एक बूंद पिएंगे।
उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी में मिला शिवलिंग हमारा आदि विश्वेश्वर का पुराना ज्योतिर्लिंग है। देवता की पूजा करने के पीछे भी कारण होता है। उनमें प्राण होते हैं। ईश्वर को बिना कुछ खिलाए-पिलाए नहीं रखा जाता है। उनका स्नान, शृंगार, पूजा, रोज होनी चाहिए।
आगे उन्होंने कहा कि हमारी बस इतनी मांग है कि हमें हमारे प्रभु की दिन में एक बार पूजा करने दी जाए। पुलिस हमारा रास्ता रोक रही है। पुलिस अपना काम करेगी, हम अपना काम करेंगे। सनातन धर्म के हर व्यक्ति का यह मौलिक अधिकार है कि वो अपने अराध्या की पूजा करें।
इसके बाद उन्होंने प्रशासन पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस हमसे पूजा की सामग्री ले जाए और हमारे देव की विधि-विधान से पूजा कराए। हमको पाप के भागी नहीं बनना है। यह कैसे संभव है कि हम नहाएं, खाएं और पानी पियें पर हमारे ईश्वर ऐसे ही पड़े रहे।
पुलिस का कहा है कि स्वामी जी को पहले ही बता दिया गया है कि उन्हें पूजा-अर्चना करने की इजाजत नहीं है। फिर भी अगर वह ज्ञानवापी में जाएंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें- ज्ञानवापी को लेकर RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान, बोले- हर एक मस्जिद में शिवलिंग को क्यों देखना
