अयोध्या: ग्रामीण इलाकों में आग बुझाने को तैयार हो रहे अग्नि सचेतक, फायर डिपार्टमेंट युवाओं को दे रहा प्रशिक्षण
अमृत विचार/अयोध्या। अब आग की घटनाओं पर रोकथाम में गांव के युवक भी भूमिका निभाएंगे। ग्रामीणों को आग से बचाव की सीख दी जाएगी। आगजनी के समय फायर ब्रिगेड टीम की सहायता भी प्रशिक्षण प्राप्त युवक करेंगे। इन युवकों को आग से बचाव और ग्रामीणों को सजग करने की सीख अग्निशमन विभाग दे रहा है। …
अमृत विचार/अयोध्या। अब आग की घटनाओं पर रोकथाम में गांव के युवक भी भूमिका निभाएंगे। ग्रामीणों को आग से बचाव की सीख दी जाएगी। आगजनी के समय फायर ब्रिगेड टीम की सहायता भी प्रशिक्षण प्राप्त युवक करेंगे। इन युवकों को आग से बचाव और ग्रामीणों को सजग करने की सीख अग्निशमन विभाग दे रहा है। सात दिवसीय प्रशिक्षण में आग की घटनाओं पर रोकथाम के उपाय बताए जा रहे हैं।
पुलिस फायर स्टेशन मिल्कीपुर में हो रही युवकों की ट्रेनिग में सिलेंडर में लगी आग को बुझाने, आगजनी के समय बरती जाने वाली सावधानी, घटना के समय फायर ब्रिगेड टीम की सहायता अधिकारियों से संवाद करता और तरीका आदि के गुर सिखाए जा रहे हैं। प्रशिक्षण के बाद युवकों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा और उन्हें अग्नि सचेतक कहा जाएगा। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी मिल्कीपुर नितेश शुक्ला ने बताया कि अग्नि सचेतक योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। ट्रेनिग के बाद यह अग्नि सचेतक गांवों में लोगों को आग से बचाव के उपाय बताएंगे। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के तीनों ब्लॉक से 300 युवा हो चुके हैं। एफ एस ओ नितेश शुक्ला ने बताया कि योजना के तहत प्रत्येक ब्लाक में 100 युवकों को प्रशिक्षित किए जाने का लक्ष्य है। मिल्कीपुर तहसील के अंतर्गत हैरिग्टनगंज, अमानीगंज व मिल्कीपुर ब्लॉक क्षेत्र से 300 युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
पढ़ें-बाराबंकी: कुर्सी इंडस्ट्रियल एरिया में तीन करोड़ की लागत से बनेगा फायर स्टेशन
