वाइफ धनश्री के साथ जा रहे युजवेंद्र चहल को ‘नेहरा जी’ ने रोका, कहा- ‘अबे… बस में आ तू’… देखें वीडियो

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। गुजरात टाइटन्स ने अपने डेब्यू सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल 2022 का खिताब अपने नाम किया था। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से मात दी। गुजरात टाइटन्स की खिताबी जीत में हेड कोच आशीष नेहरा का अहम रोल रहा था। …

नई दिल्ली। गुजरात टाइटन्स ने अपने डेब्यू सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल 2022 का खिताब अपने नाम किया था। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से मात दी। गुजरात टाइटन्स की खिताबी जीत में हेड कोच आशीष नेहरा का अहम रोल रहा था। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नेहरा स्पिनर युजवेंद्र चहल को बस में आने के लिए कह रहे हैं। लेकिन, चहल को अपनी वाइफ धनश्री वर्मा के साथ कार में यात्रा करने का मन है। चहल नेहरा को कहते हैं कि धनश्री भी साथ में हैं। लेकिन, नेहरा जी जिद पर अड़े रहते है कि वे दोनों बस में ही चलें।

आईपीएल 2022 में चहल ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल की थी। चहल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 17 मैचों में 19.51 की औसत से 27 विकेट झटके। वानिंदु हसारंगा 26 विकेट्स के साथ दूसरे और कैगिसो रबाडा (23 विकेट) तीसरे नंबर पर रहे।

आशीष नेहरा का रिकॉर्ड
आशीष नेहरा ने साल 1999 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच के जरिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नेहरा ने 17 टेस्ट, 120 वनडे और 27 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। आशीष नेहरा ने टेस्ट क्रिकेट में 44‌ विकेट झटके। वहीं, वनडे एवं टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम पर क्रमशः 157 और 34 विकेट दर्ज हैं। 2003 विश्व कप के दौरान आशीष नेहरा ने डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ 23 रन देकर छह विकेट चटकाए थे, जो आज भी भारतीय फैंस के जेहन में है। आशीष नेहरा 2011 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के भी सदस्य भी रह चुके हैं, जहां उन्होंने सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर भारत को जीतने में मदद की थी।

ये भी पढ़ें : UAE T20 League : यूएई टी20 लीग में दिखेगा IPL फ्रेंचाइजियों का जलवा! ऑक्शन के बिना चार खिलाड़ियों को जोड़ने का मौका

संबंधित समाचार