Aashram 3 के आते ही Prakash Jha ने शेयर किया Season 4 का Teaser, फिर खुलेगा बाबा निराला का दरबार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई/अमृत विचार। आज वेब सीरीज आश्रम 3 रिलीज हो गई है। सीरीज का क्रेज फैंस में देखने को मिल रहा है। तीसरे सीजन के आते ही प्रकाश झा ने चौथे सीरीज की एक झलक फैंस के साथ शेयर की है। इस नये टीजर में कई गहरे राज सामने आएंगे। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो …

मुंबई/अमृत विचार। आज वेब सीरीज आश्रम 3 रिलीज हो गई है। सीरीज का क्रेज फैंस में देखने को मिल रहा है। तीसरे सीजन के आते ही प्रकाश झा ने चौथे सीरीज की एक झलक फैंस के साथ शेयर की है। इस नये टीजर में कई गहरे राज सामने आएंगे। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

एमएक्स प्लेयर ने अपने इंस्टाग्राम पर आश्रम 4 का टीजर जारी कर दिया है। इसके टीजर के साथ कैप्शन में लिखा है कि बाबा अंतर्यामी है। वो आपके मन की बातें जानते है। इसलिए आश्रम 3 के एपिसोड के साथ आश्रम 4 की एक झलक भी साथ लाए है।

आश्रम 4 के टीजर में बाबा निराला के पास फिर से पम्मी आ जाती है। भोपा सिंह पम्मी को बाबा जी से दूर रहने के लिए धमकी देता दिख रहा है। अब पम्मी किस मकसद से वापस आई है, इसका राज तो अगले सीजन में खुलेगा।

पढ़ें- नितिन चंद्रा की फिल्म ‘जैक्सन हॉल्ट’ की शूटिंग शुरू, मैथिली भाषा में बन रही मूवी

संबंधित समाचार