कानपुर: पैतृक गांव परौंख पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी, पथरी देवी मंदिर में टेका माथा

कानपुर: पैतृक गांव परौंख पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी, पथरी देवी मंदिर में टेका माथा

कानपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने पैतृक गांव परौंख पहुंच चुके हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गांव पहुंचकर सबसे पहले पथरी देवी मंदिर में माथा टेका। राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी सविता कोविंद ने भी पथरी देवी मंदिर में माता के दर्शन किए। राष्ट्रपति के लिए तैयार होने वाले भोजन की व्यवस्था में लैंडमार्क होटल की …

कानपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने पैतृक गांव परौंख पहुंच चुके हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गांव पहुंचकर सबसे पहले पथरी देवी मंदिर में माथा टेका। राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी सविता कोविंद ने भी पथरी देवी मंदिर में माता के दर्शन किए।

राष्ट्रपति के लिए तैयार होने वाले भोजन की व्यवस्था में लैंडमार्क होटल की टीम मदद करेगी। राष्ट्रपति सब्जी के साथ मल्टीग्रेन आटे की रोटी खाएंगे। खाने में दही जरूर परोसा जाएगा। खाने के बाद और सुबह वह गाय का दूध पीते हैं। नाश्ते के लिए विदेशी फल भी मंगवाए गए हैं।

अन्य सदस्यों और आने वाले मेहमानों का खाना अलग से तैयार किया जाएगा। अफसरों के मुताबिक, फल और खाने-पीने की सामग्री के साथ मसाले राष्ट्रपति भवन से सामान के साथ आते हैं।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गांव पहुंचकर सबसे पहले पथरी देवी मंदिर में माथा टेका। राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी सविता कोविंद ने भी पथरी देवी मंदिर में माता के दर्शन किए। कुछ देर बाद पीएम नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ भी परौंख पहुंच गए।

राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी और सीएम योगी मिलन केंद्र पहुंचे। बच्चों और महिलाओं से की बात की। यह राष्ट्रपति कोविंद का पैतृक घर था, जिसे उन्होंने दान कर दिया है। यहां लाइब्रेरी आदि बनाई गई है।

पढ़ें- शुक्रवार को कानपुर देहात के दौरे पर रहेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी और सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद