सफेद बालों को जड़ से उखाड़ना पड़ सकता है आपको भारी, जानें White Hair होने के कारण और बचाव

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सफेद बाल होना तो आज कल एक नार्मल सी बात हो गई हैं सफेद बाल अब किसी भी उर्म में हो जाता हैं। कुछ लोग सर में सफेद बालों को देखते ही सिर से उसे उखाड़ने की कोशिश करते हैं। अगर सफेद बाल को जड़ से उखाड़ने की आप भी गलती करते है तो जरा …

सफेद बाल होना तो आज कल एक नार्मल सी बात हो गई हैं सफेद बाल अब किसी भी उर्म में हो जाता हैं। कुछ लोग सर में सफेद बालों को देखते ही सिर से उसे उखाड़ने की कोशिश करते हैं। अगर सफेद बाल को जड़ से उखाड़ने की आप भी गलती करते है तो जरा ठहर जाइए, क्योंकि ऐसा करके आप अपनी समस्याओं को बढ़ा रहे हैं। तो आइए जानते हैं सफेद बाल होने के कारण, जड़ से उखाड़ने के नुकसान, बालों को काला कैसे करें।

सफेद बालों की समस्या से निपटने के लिए तमाम तरह के टिप्स ज्यादातर लोग अपनाते हैं। कुछ लोग महंगे-महंगे प्रोडेक्ट का भी इस्तेमाल करते हैं तो कुछ लोग बालों में कलर करवाने लगते हैं। और कुछ तो इससे निपटने के लिए बालों को तोड़ना भी शुरू कर देते हैं। दरअसल, कुछ लोगों के जब एक या दो बाल सफेद आना शुरू होते हैं तो वह सिर से बालों को तोड़ने लग जाते हैं।

सफेद बाल जड़ से उखाड़ने के नुकसान

जो सफेद बालों को जड़ से तोड़ते हैं वह हो जाये सावधान, क्योंकि ऐसा करना कई परेशानियों निमत्रंण देने के जैसा हैं। सफेद बालों को उखाड़ने से आपके बालों की जड़ों पर बुरा प्रभाव पड़ता है और उखाड़े गए सफेद बालों की जगह नए बालों को उगना बंद हो सकता है। इसके अलावा इससे आपकी हेयर डेंसिटी कम हो जाती है और आपके बाल पतले हो जाते हैं। इसकी वजह से बालों में जगह-जगह पर गंजापन या पैचेस हो सकते हैं।

इन घरेलु चीजों से कर सकते हैं सफेद बालों को काल

  • आंवला और मेथी सीड्सॉ
  • ब्लैक टी
  • आलमंड ऑयल और लेमन जूस
  • हिना और कॉफी
  • करी पत्ता और ऑयल
  • तोरई का तेल

जानें सफेद बाल होने की वजह

  • खराब लाइफस्टाइल
  • बदलता पानी
  • तनाव
  • खाना- पीना सही ना होना
  • बालों की केयर ना करना

पढ़ें-घर में रखे अनाज को घुन से बचाने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

संबंधित समाचार