लखीमपुर-खीरी: प्रेमजाल में फंसाकर बनाई अश्लील वीडियो अब वायरल करने की दे रहा धमकी
अमृतविचार, लखीमपुर-खीरी। कोतवाली गोला क्षेत्र की एक युवती ने एक युवक पर प्रेम जाल में फंसाकर अश्लील फोटो खींचने और वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अपने तीन साथियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। गोला पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं कर …
अमृतविचार, लखीमपुर-खीरी। कोतवाली गोला क्षेत्र की एक युवती ने एक युवक पर प्रेम जाल में फंसाकर अश्लील फोटो खींचने और वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अपने तीन साथियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। गोला पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। एसपी ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
गोला कोतवाली क्षेत्र की एक पीड़िता गुरुवार को एसपी दफ्तर पहुंची। उसने एसपी के सामने पेश होकर बताया कि उसके मोहल्ले के ही एक युवक ने उसे वर्ष 2014 में अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और अश्लील फोटो खींच लिए। मोबाइल में अश्लील वीडियो भी बनाई। अब वह फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है। पीड़िता का आरोप है कि 12 अप्रैल 2022 की सुबह करीब नौ बजे आरोपी अउसे लेकर अपने पड़ोसी के मकान में गया, जहां वीडियो वायरल कर देने की धमकी देकर तीन लोगों ने उससे सामूहिक दुष्कर्म किया।
तीन दिन तक बन्धक बनाकर यौनशोषण करते रहे। अश्लील फोटो खींचे और वीडियो बनाई। आरोपियों का साथ एक महिला दे रही थी, जो उसे घर से निकलने नहीं देती थी। पीड़िता का कहना है कि मुख्य आरोपी उसे उसी दिन लखनऊ गया, जहां कई कागजों पर हस्ताक्षर कराए।
किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर 30 जून को उसने 1090 पर सूचना दी। कोतवाली गोला जाकर लिखित तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने ना ही डाक्टरी परीक्षण कराया और न ही प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की। एसपी ने कोतवाल गोला को प्रकरण की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
इसे भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: शादी समारोह के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट, दो घायल
