बिजनौर: अतिक्रमण हटाने का विरोध, जेसीबी के आगे लेटी युवती
बिजनौर/नूरपुर, अमृत विचार। नगर में अतिक्रमण हटाने में भेदभाव का आरोप लगाते हुए एक युवती जेसीबी के आगे लेट गई। इस दौरान परिजनों ने अतिक्रमण हटाने की आड़ में समाज विशेष का शोषण करने का आरोप लगाते हुए ईओ का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया। घेराव व हंगामे की सूचना पाकर थाना प्रभारी निरीक्षक …
बिजनौर/नूरपुर, अमृत विचार। नगर में अतिक्रमण हटाने में भेदभाव का आरोप लगाते हुए एक युवती जेसीबी के आगे लेट गई। इस दौरान परिजनों ने अतिक्रमण हटाने की आड़ में समाज विशेष का शोषण करने का आरोप लगाते हुए ईओ का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया। घेराव व हंगामे की सूचना पाकर थाना प्रभारी निरीक्षक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने इकट्ठा लोगों को समझा कर मामले को शांत किया।
गुरुवार दोपहर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अजीत सिंह ने पालिका व पुलिस टीम के साथ नगर के प्रमुख शिव मंदिर चौक से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया। आरोप है कि अभियान के दौरान गन्ना समिति के सामने रामौतार यादव का नाले के ऊपर बने चबूतरे को जेसीबी से तहस नहस कर दिया। जबकि पवन कुमार के छोटे जनरेटर को हटाने का मौका दिये बगैर क्षतिग्रस्त कर दिया।
इन दोनों व्यापारियों के दाएं बाएं के अतिक्रमण को नहीं हटाया गया। अतिक्रमण हटाने में भेदभाव होते देख वहां हंगामा शुरू हो गया। रामौतार यादव के परिवार ने इसका पुरजोर विरोध करते हुए ईओ पर यादव समाज का अतिक्रमण हटाने की आड़ में शोषण करने का आरोप लगाया। उनके समर्थन में यादव समाज के लोगो ने आगे आकर भेदभाव नीति का पुरजोर विरोध किया। इस दौरान रामौतार की पुत्री निशा जेसीबी के आगे लेट गई। हंगामा और आक्रोश को देखते हुए ईओ को अभियान रोकना पड़ा, हंगामे के दौरान हाईवे पर जाम लग गया।
हंगामा व जाम की सूचना पाकर थाना प्रभारी निरीक्षक धीरज सौलंकी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कर दोनों पक्षों को थाने बुलवा लिया। वहां करीब एक घंटा चली वार्ता में निर्णय हुआ कि व्यापारियों को विश्वास में लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में अभियान चलाया जायेगा। उधर, चांदपुर रोड पर भी अतिक्रमण हटाने में भेदभाव को लेकर व्यापारियों में रोष व्याप्त है।
ये भी पढ़ें:- खटीमा: शारदा नदी का जलस्तर 10 हजार क्यूसेक के पार, बिजली उत्पादन बढ़ा
