बागेश्वर: अब परिवहन विभाग में भी चलेगी अपात्र को ना, पात्र को हां योजना

बागेश्वर: अब परिवहन विभाग में भी चलेगी अपात्र को ना, पात्र को हां योजना

बागेश्वर, अमृत विचार। खाद्यान्न विभाग के बाद अब परिवहन विभाग भी निगम की बसों में मुफ्त यात्रा के मानकों में कड़े फैसले लेने की तैयारी कर रहा है। अब बसों में मुफ्त यात्रा मात्र गरीब परिवारों के वरिष्ठ नागरिकों को ही मिलेगी। इसके लिए परिवहन मंत्री ने सचिव को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं। …

बागेश्वर, अमृत विचार। खाद्यान्न विभाग के बाद अब परिवहन विभाग भी निगम की बसों में मुफ्त यात्रा के मानकों में कड़े फैसले लेने की तैयारी कर रहा है। अब बसों में मुफ्त यात्रा मात्र गरीब परिवारों के वरिष्ठ नागरिकों को ही मिलेगी। इसके लिए परिवहन मंत्री ने सचिव को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद ही सीएम पुष्कर धामी ने कहा था कि जन व राज्य हित में सरकार कड़े फैसले लेने से नहीं चूकेगी। जिसके तहत खाद्यान्न मंत्री रेखा आर्या ने राशन कार्डों के उपयोग पर अपात्र को ना, पात्र को हां योजना चलाई जिसके तहत प्रदेश में अपात्र लोग राशन कार्ड जमा कर रहे हैं। इसी तर्ज पर अब सरकार परिवहन विभाग में भी सख्त फैसले लेने की तैयारी कर रही है।

परिवहन मंत्री चंदन राम दास इस फैसले को लेने के लिए गंभीर हैं। बताया कि राज्य हित में सख्त फैसले लेने होंगे तथा गरीबों के हितों का ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि कई संपन्न परिवार के लोग भी वरिष्ठ नागरिक का लाभ लेकर रोडवेज डिपो में मुफ्त यात्रा कर रहे हैं जिससे परिवहन विभाग में नुकसान हो रहा है। कहा कि विभाग की मंशा है कि परिवहन निगम को लाभ में लाया जाय ताकि कर्मचारी व चालकों को भी लाभ हो व सरकार को राजस्व मिले।

रोडवेज में वरिष्ठ नागरिकों की संख्या होती है अधिक
बागेश्वर। रोडवेज की बसों में देखा जाता है कि इसमें वरिष्ठ नागरिकों की संख्या अधिक होती है। जबकि केमू व टैक्सी में पैसे देकर यात्रा करते देखे जाते हैं। जिससे कई रूटों पर परिवहन निगम की बसों के लिए तेल का खर्च निकालना तक मुश्किल हो रहा है।

जिसकी आय पर्याप्त है उसे खुद ही मुफ्त बस यात्रा की सुविधा राज्य हित में नहीं लेनी चाहिए। मेरी अपील है कि ऐसे लोग टिकट देकर ही यात्रा करें। सरकार भी इसमें ठोस निर्णय लेने पर विचार कर रही है। गरीबों के हितों का पूरा ख्याल रखा जाएगा। ताकि राज्य का विकास हो सके।

– चंदन राम दास, परिवहन मंत्री

ताजा समाचार

प्रयागराज: कानून के नाम पर उच्च सुरक्षा वाले कैदियों की धार्मिक प्रथाओं में हस्तक्षेप करना उचित नहीं- HC
लखनऊ: यूपी में कांग्रेस की टीम तैयार, 75 जिलों में घोषित किए शहर और जिलाध्यक्ष
प्रयागराज: स्पा सेंटर में आपत्तिजनक स्थिति में मिले आरोपी के खिलाफ अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत कार्यवाही की रद्द
Hardoi News : शराब के नशे में धुत युवक की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या, मूक दर्शक बनी रही भीड़
जातिवाद के जरिये हिंदू समाज को कमजोर करने का हो रहा है प्रयास: राजा भैया
Kanpur में चार करोड़ का माल पार: सामान भरा कंटेनर ट्रक पर लादकर शातिर फरार, दो अज्ञात पर रिपोर्ट पर