प्रयागराज: बढ़ते तापमान और गर्म हवाओं ने लोगों की बढ़ाई मुश्किलें, 45 डिग्री तक पहुंच सकता है पारा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

प्रयागराज। प्रयागराज में पिछले कई दिन से तापमान लगातार बढ़ रहा है। आज सुबह 7 बजे से ही गर्म हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से बैचेनी होने लगी है। हालात यह हैं कि दिन में 10 बजे के बाद ही ऐसी गर्मी हो रही है कि सड़क पर निकलना मुशकिल होता जा रहा है। …

प्रयागराज। प्रयागराज में पिछले कई दिन से तापमान लगातार बढ़ रहा है। आज सुबह 7 बजे से ही गर्म हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से बैचेनी होने लगी है। हालात यह हैं कि दिन में 10 बजे के बाद ही ऐसी गर्मी हो रही है कि सड़क पर निकलना मुशकिल होता जा रहा है। दोपहर में लोगों का निकलना तो आग की लपटों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी है कि लोगों को इस सप्ताह भी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी।

बतादें कि मौसम को लेकर विभाग की माने तो आज का अधिकतम तापमान 45 डिग्री और न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। वहीं आद्रता पिछले दो दिनों की अपेक्षा करीब 10 प्रतिशत से भी कम होने की संभावना है। पिछले कई दिनों की अपेक्षा आज लोगों को उमस से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी।

वहीं शुक्रवार को (3 जून) को अधिकतम पारा 43 डिग्री और न्यूनतम 30 डिग्री और 4 जून को तापमान फिर एक बार 45 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है। मौसम को लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एआर सिद्दीकी के अनुसार, अभी बारिश के लिए लोगों को 15 जून तक इंतजार करना पड़ सकता है। तब तक लोगों को मौसम की उमस का सामना करना पड़ेगा।

पढ़ें-वाराणसी: बीता 24 घंटा रहा सीजन का सबसे गर्म दिन, अधिकतम तापमान रहा 31.5 डिग्री सेल्सियस

संबंधित समाचार