काशीपुर: रास्ते में बस खराब होने से यात्री रहे परेशान
काशीपुर, अमृत विचार। तकनीकी खराबी के चलते एक रोडवेज बस अचानक रास्ते में खराब होने से यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ी। समय से डिपो नहीं पहुंचने पर बस को नियत मार्ग के बजाए हरिद्वार भेजा गया। रोडवेज डिपो में करीब 51 बसों का बेड़ा है। जहां से बसें हरिद्वार, देहरादून, हल्द्वानी, बरेली, लखनऊ, जयपुर, दिल्ली, …
काशीपुर, अमृत विचार। तकनीकी खराबी के चलते एक रोडवेज बस अचानक रास्ते में खराब होने से यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ी। समय से डिपो नहीं पहुंचने पर बस को नियत मार्ग के बजाए हरिद्वार भेजा गया।
रोडवेज डिपो में करीब 51 बसों का बेड़ा है। जहां से बसें हरिद्वार, देहरादून, हल्द्वानी, बरेली, लखनऊ, जयपुर, दिल्ली, रुद्रपुर, टनकपुर, चंडीगढ़ आदि मार्गों पर संचालित होती है। रोडवेज बस संख्या यूके 07पीए 4373 दिल्ली मार्ग पर चलती है।
मंगलवार को बस सवारी भरकर दिल्ली से वापस लौट रही थी। गढ़मुक्तेश्वर के पास बस में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। चालक ने बस को चलाने का काफी का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।
कुछ समय बाद परिचालक ने यात्रियों को दूसरी बसों में बैठाकर रवाना किया। बस की मरम्मत होने में काफी समय लग गया। जिसके चलते शाम को पहुंचने के बजाए बस सुबह डिपो पहुंची। बुधवार को इस बस को दिल्ली के बजाए हरिद्वार तक भेजा गया। केंद्र प्रभारी ओमकार सागर ने बताया कि बस में तकनीकी खराबी आ जाती है। बस समय से नहीं आने पर दिल्ली के बजाए हरिद्वार भेजी गई है।
