अर्थव्यवस्था के पटरी पर आने का कोई संकेत नहीं: चिदंबरम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बुधवार को कहा कि देश की विकास दर कमजोर पड़ रही है और अर्थव्यवस्था के पटरी पर आने का कोई संकेत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए विकास दर 8.7 प्रतिशत रही तो इसमें आखिरी तिमाही …

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बुधवार को कहा कि देश की विकास दर कमजोर पड़ रही है और अर्थव्यवस्था के पटरी पर आने का कोई संकेत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए विकास दर 8.7 प्रतिशत रही तो इसमें आखिरी तिमाही के दौरान विकास दर 4.1 प्रतिशत ही रही। चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘‘एनएसओ के आंकड़े सामने हैं। सबसे ज्यादा ध्यान देने वाले ग्राफ हर तिमाही की विकास दर से जुड़े हैं।

आखिरी तिमाही में विकास दर 4.1 प्रतिशत थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ विकास दर कमजोर पड़ रही है। और अर्थव्यवस्था के पटरी पर आने का संकेत नहीं है।’’ बीते मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक भारतीय अर्थव्यवस्था जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान पिछले एक साल में सबसे धीमी गति 4.1 प्रतिशत की दर से बढ़ी। वित्त वर्ष 2021-22 में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 8.7 प्रतिशत रही।

यह भी पढ़ें-सरकार का उद्देश्य समस्त दूषित जल को यमुना में बहाने से पहले शोधित करने का उद्देश्य : केजरीवाल

 

संबंधित समाचार