सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी ने भेजा समन, 8 जून को इस मामले में पूछताछ के लिए हो सकते हैं पेश

सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी ने भेजा समन, 8 जून को इस मामले में पूछताछ के लिए हो सकते हैं पेश

नई दिल्ली। ईडी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। पार्टी नेताओं ने ये जानकारी दी है। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने बताया कि ये नोटिस नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर जारी किया गया है। जिसके बाद अब सोनिया और राहुल 8 जून को ईडी अधिकारियों के …

नई दिल्ली। ईडी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। पार्टी नेताओं ने ये जानकारी दी है। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने बताया कि ये नोटिस नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर जारी किया गया है। जिसके बाद अब सोनिया और राहुल 8 जून को ईडी अधिकारियों के सामने पूछताछ के लिए पेश हो सकते हैं। वहीं कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि, 2015 में ईडी ने ये केस बंद कर दिया था।

सत्तारूढ़ पार्टी को पसंद नहीं आया तो ईडी के अधिकारियों को हटाया, नए लोगों की बिठाया और अब सोनिया गांधी और राहुल गांधी को समन भेज रहे हैं। कुछ दिन पहले नोटिस जारी किया गया। लेकिन हम पुरजोर तरीके से इसका सामना करेंगे। सोनिया 8 जून को पूछताछ के लिए जाएंगी, अगर राहुल जी फ्री रहे तो वो भी जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- सीएम शिवराज ने प्रसिद्ध गायक K.K के निधन पर शोक किया व्यक्त