लखीमपुर-खीरी: तिकुनिया हिंसा कांड के मुख्य गवाह पर हमला, बदमाशों ने की कई राउंड फायरिंग

लखीमपुर-खीरी: तिकुनिया हिंसा कांड के मुख्य गवाह पर हमला, बदमाशों ने की कई राउंड फायरिंग

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। लखीमपुर कांड के अहम गवाह किसान दिलबाग सिंह पर मंगलवार रात जानलेवा हमला हुआ है। दिलबाग सिंह की कार पर बाइक सवार बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। गनीमत रही कि अचानक हुए इस हमले में दिलबाग सिंह बाल-बाल बच गए। मामला लखीमपुर खीरी के गोला …

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। लखीमपुर कांड के अहम गवाह किसान दिलबाग सिंह पर मंगलवार रात जानलेवा हमला हुआ है। दिलबाग सिंह की कार पर बाइक सवार बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। गनीमत रही कि अचानक हुए इस हमले में दिलबाग सिंह बाल-बाल बच गए।

मामला लखीमपुर खीरी के गोला कोतवाली क्षेत्र के अलीगंज का है। बताया जा रहा है कि जब मंगलवार देर रात भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष दिलबाग सिंह निजी वाहन से लखीमपुर से वापस अपने घर जा रहे थे। उसी दौरान दो बाइक सवार हमलावरों ने पहले उनकी कार के अगले टायरों पर गोली मारकर पंचर कर दिया। उसके बाद कार के करीब जाकर तीन राउंड ताबड़तोड़ गोली चलाई।
हालांकि, गनीमत रही कि दिलबाग सिंह को एक भी गोली नहीं लगी। फायरिंग करने के बाद अंधेरे का फायदा उठाते हुए हमलावर मौके से फरार हो गए।

इस पूरे मामले में जिला प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल, तिकुनिया कांड मामले में दिलबाग सिंह अहम गवाह हैं, लेकिन देर रात उनके साथ कोई भी सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था, जबकि अदालत ने सभी गवाहों को पर्याप्त सुरक्षा देने का निर्देश दिया है। ऐसे में कहीं न कहीं उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है।

दिलबाग सिंह ने इस बात की सूचना पुलिस के अधिकारियों को दी है। उन्होंने मामले की तहरीर गोला कोतवाली में दी है। उन्होंने किसी पर शक जाहिर नहीं किया है। पुलिस किसी भी हमलावर को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही दिलबाग सिंह पर हमला करने वाले सलाखों के पीछे होंगे। बता दें कि लखीमपुर कांड में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा मुख्य आरोपी है।

ये भी पढ़ें- कन्नौज: जहरीला पदार्थ खाने से एक परिवार के चार लोग बीमार, बेटी पर लगा जहर देने का आरोप

 

 

ताजा समाचार

कानपुर में माहौल बिगाड़ने का किया प्रयास: चमनगंज में धर्म स्थल के बाहर फोड़ा अंडा, पुलिस बोली- CCTV कैमरे खंगाले जा रहे
फुटपाथ पर सो रहे लोगों को ट्रक ने रौंदा, दो बच्चों समेत तीन की मौत, छह अन्य घायल
Bareilly: सपा नेता गिरफ्तार, अमित शाह पर की थी अभद्र टिप्पणी, भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश
संसद धक्का मुक्की कांड: भाजपा सांसद मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी को अस्पताल से मिली छुट्टी
Unnao Accident: वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, साथी घायल...हादसे की खबर पाकर परिजन बेहाल
बांग्लादेश अवामी लीग के 167 नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कोर्ट में किया सरेंडर, 42 को मिली जमानत