गुजरात के भावनगर में भीषण सड़क हादसा, कार और डंपर की टक्कर में चार लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

भावनगर। गुजरात के भावनगर में बुधवार तड़के एक डंपर की टक्कर से कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर गया, जिससे आगे की सीटों पर बैठे दो लोग फंस …

भावनगर। गुजरात के भावनगर में बुधवार तड़के एक डंपर की टक्कर से कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर गया, जिससे आगे की सीटों पर बैठे दो लोग फंस गए। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को कार से बाहर निकालने में बचाव दल को समय लगा। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना शहर के नवा बंदर रोड पर उस समय हुई जब विपरीत दिशा से आ रहे कार और डंपर की टक्कर हो गई।

उन्होंने कहा कि कार नवा बंदर बंदरगाह की ओर जा रही थी। पुलिस ने बताया कि कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान धर्मेश चौहान (28), हरेश राठौड़ (30), धर्मेश परमार (22) और राहुल राठौड़ (25) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें- देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,745 नए केस, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 18,386 हुई

 

 

संबंधित समाचार