बरेली: एक लाख पशुओं को नहीं लगी वैक्सीन
बरेली, अमृत विचार। खुरपका और मुंहपका रोग से बचाव के लिए पशुओं को टीका लगाने के लिए पशुपालन विभाग की ओर से वैक्सीन लगाए जाने का काम किया जा रहा है। इसके तहत जनपद के 15 विकासखंड और शहरी क्षेत्र में 7.50 लाख पशुओं को टीके लगाए जा चुके हैं। जबकि एक लाख पशुओं को वैक्सीन …
बरेली, अमृत विचार। खुरपका और मुंहपका रोग से बचाव के लिए पशुओं को टीका लगाने के लिए पशुपालन विभाग की ओर से वैक्सीन लगाए जाने का काम किया जा रहा है। इसके तहत जनपद के 15 विकासखंड और शहरी क्षेत्र में 7.50 लाख पशुओं को टीके लगाए जा चुके हैं। जबकि एक लाख पशुओं को वैक्सीन लगनी ओर शेष है। बरसात के मौसम में पशुओं में खुरपका और मुंहपका रोग होने की आशंका ज्यादा बढ़ जाती हैं।
पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष ज्यादा पशुओं को टीके लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिले में 18 अप्रैल से टीकाकरण की शुरुआत जनप्रतिनिधियों ने टीम को हरी झंडी दिखाकर की थी। शासन की ओर से 8.48 लाख वैक्सीन आई थी। वैक्सीन को निर्धारित 45 दिनों में पूरा किये जाने का लक्ष्य दिया गया है। पशु चिकित्साधिकारी डा. अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि चार-पांच दिन में लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा। प्रतिदिन करीब 1200 पशुओं को वैक्सीन लगाई जा रही है।
ये भी पढ़ें- बरेली: कंटेनर पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर शराब ले जा रहे तीन तस्कर गिरफ्तार
