पीलीभीत: चर्चित पंचायत सचिव ढाई साल से कर रहा था युवती का रेप
पीलीभीत, अमृत विचार। मदद के नाम पर एक युवती से पूरनपुर ब्लॉक में तैनात चर्चित पंचायत सचिव ने करीबी बढ़ाई। उसे प्रेमजाल में फंसाने के बाद ढाई साल तक दुष्कर्म करता रहा। सचिव के रिश्तेदार भी उसकी मदद करते रहे। दोनों की शादी की तारीख भी तय कर दी गई, लेकिन चंद दिन पहले ही …
पीलीभीत, अमृत विचार। मदद के नाम पर एक युवती से पूरनपुर ब्लॉक में तैनात चर्चित पंचायत सचिव ने करीबी बढ़ाई। उसे प्रेमजाल में फंसाने के बाद ढाई साल तक दुष्कर्म करता रहा। सचिव के रिश्तेदार भी उसकी मदद करते रहे। दोनों की शादी की तारीख भी तय कर दी गई, लेकिन चंद दिन पहले ही इनकार कर दिया। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़िता ने एसपी के समक्ष पेश होकर दुखड़ा सुनाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की।
शहर की एक युवती ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि करीब ढाई साल पूर्व मां को तबियत बिगड़ने पर पर गांधी स्टेडियम रोड पर एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां पर पूरनपुर ब्लॉक में तैनात वसुंधरा कालोनी निवासी पंचायत सचिव से मुलाकात हुई। उन्होंने मां के इलाज में मदद करने का झांसा देकर करीबियां बढ़ाई।
पीड़िता को प्रेमजाल में फंसा लिया। इसके बाद ढाई साल से लगातार कई बार अलग-अलग स्थान पर ले जाकर दुष्कर्म करता रहा। कहता रहा कि जल्द दोनों लोग शादी कर लेंगे, इस वजह से पीड़िता चुप रही। आरोपी के बहनोई समेत अन्य लोग भी उसका सहयोग करते रहे। फिर 22 मई को दोनों की शादी होना तय कर दिया। इस पर पीड़िता के परिवार वालों ने शादी के कार्ड छपवाकर बंटवा दिए।
अन्य तैयारियां भी कर ली गई। 20 मई को हल्दी की रस्म हो रही थी। अचानक सचिव के परिवार वाले आए और शादी से इनकार कर दिया। पंचायत सचिव से जब फोन पर बात की गई तो उसने भी इनकार कर दिया। कई दिनों तक परिजन से संपर्क करते रहे और लोकलाज का हवाला देते हुए मिन्नत की गई। मगर, आरोपी नहीं माने और दोबारा शादी का दबाव बनाने पर जान से मारने की धमकी दे डाली।
इसे भी पढ़ें- देश ही नहीं विदेशों में भी पीलीभीत के जंगल की पहचान
