Laal Singh Chaddha को Boycott करने की उठी मांग, सोशल मीडिया पर Users कर रहे TWEET
मुंबई/ अमृत विचार। आमिर खान अपनी मोस्टअवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। फिल्म का ट्रेलर IPL के फिनाले वाले दिन रिलीज किया गया। ट्रेलर को जहां कुछ लोग काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं कुछ फिल्म को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। Amir Khan says don’t waste money …
मुंबई/ अमृत विचार। आमिर खान अपनी मोस्टअवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। फिल्म का ट्रेलर IPL के फिनाले वाले दिन रिलीज किया गया। ट्रेलर को जहां कुछ लोग काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं कुछ फिल्म को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं।
Amir Khan says don’t waste money on milk for Shivling Abhishek.
I say let’s not waste money on his Copy/Paste movie.Let’s all #BoycottLaalSinghChaddha and #BoycottBollywood
Instead feed poor children and get their blessings with that money.
NCB Challenge RC Bail In SC pic.twitter.com/YW4ND11ThF
— Keesha 4 SSR a Proud SSRian (@keesain99) May 30, 2022
आमिर खान के ‘India is intolerant’ वाले बयान को याद करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि जो भारत में सुरक्षित महसूस नहीं करता, उसे अपनी फिल्में भारत में रिलीज भी नहीं करनी चाहिए….निश्चित रूप से कहीं और जाना चाहिए जैसे सुअरिस्तान/पैक्सटन या अफगानिस्तान, जहां उसके सभी भाई रहते हैं और किसी भी कीमत पर #BoycottLaalSinghChaddha को बायकॉट करना चाहिए।
https://twitter.com/United__4SSR/status/1530799016036139009?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1530799016036139009%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.prabhatkhabar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fboycott-laal-singh-chaddha-users-take-a-dig-at-aamir-khan-and-kareena-kapoor-controversial-statements-slt
एक अन्य यूजर ने लिखायाद करो भाईयों एक बार आमिर खान ने कहा था कि शिव जी पर दूध चढ़ाना बेकार है।।इससे अच्छा हम गरीबों को खाना दे दें…ऐसे में एक मूवी की टिकट 200 के करीब आती है।।हम फिल्म ना देखकर गरीबों का भला करेंगे।
पढ़ें- Brahmastra के प्रमोशन के लिये विशाखापट्टनम पहुंचे रणबीर कपूर, फैंस ने किया स्वागत