Sidhu Moose Wala की हत्या के बाद हुआ बड़ा खुलासा, अगले महीने होनी थी सिंगर की शादी, जानें किससे
मुंबई/अमृत विचार। पूरी दुनिया को अपनी आवाज का दीवाना बनाने वाले सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को हत्या कर दी गई। इनके फैंस से लेकर परिवार तक सभी उनकी मौत से सदमे में आ गए। केवल 28 साल की उम्र में टैलेंटेड सिंगर की सांसे धम गईं। पंजाबी सिंगर की हत्या के बाद इस बात का …
मुंबई/अमृत विचार। पूरी दुनिया को अपनी आवाज का दीवाना बनाने वाले सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को हत्या कर दी गई। इनके फैंस से लेकर परिवार तक सभी उनकी मौत से सदमे में आ गए। केवल 28 साल की उम्र में टैलेंटेड सिंगर की सांसे धम गईं। पंजाबी सिंगर की हत्या के बाद इस बात का खुलासा हुआ है कि उनकी अगली महीने शादी होने वाली थी।
सिंगर ने अपने रिलेशनशिप पार्टनर और शादी की बात गुप्त रखी थी। जानकारी के मुताबिक सिंगर इस साल के शुरुआत में ही शादी के बंधन में बंधने वाले थे लेकिन फिर शादी टल गई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिंगर मूसेवाला की शादी संगरूर के संघरेड़ी गांव की अमनदीप कौर से होने वाली थी। अमनदीप कौर कनाडा में रहती हैं और पीआर का काम करती हैं। दोनों की मंगनी करीब दो साल पहले हो गई थी।
