चंपावत उपचुनाव: वोटिंग को लेकर युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं में दिख रहा गजब का उत्साह… देखें Exclusive तस्वीरें

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

चंपावत, अमृत विचार। चंपावत उपचुनाव में आज बतौर प्रत्याशी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत चार प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होने जा रहा है।उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के लिए 14 फरवरी को हुए मतदान के 106 दिन बाद 31 मई को चंपावत दूसरी बार मतदान कर रहा है। वोटिंग को लेकर सुबह सात बजे से …

चंपावत, अमृत विचार। चंपावत उपचुनाव में आज बतौर प्रत्याशी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत चार प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होने जा रहा है।उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के लिए 14 फरवरी को हुए मतदान के 106 दिन बाद 31 मई को चंपावत दूसरी बार मतदान कर रहा है। वोटिंग को लेकर सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों के बाहर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।

कहीं मतदान केंद्रों के बाहर कुमाऊंनी परिधानों में सजी धजी युवतियां तो कहीं बुजुर्गों की कतार यह बताने के लिए काफी है कि मतदान को लेकर जनता में कितना उत्साह है। आप भी तस्वीरों के माध्यम से देखिए किस तरह से आज उपचुनाव में मतदान को लेकर जनता में उत्साह देखने को मिल रहा है।

सखी बूथ पर वोट डालने के बाद सेल्फी खिंचवाती युवती।
वोटिंग को लेकर बुजुर्गों में दिखा खासा उत्साह।

सखी बूथ पर कुमाऊंनी परिधानों में सजी युवतियां।
जीआइसी बूथ पर वोट डालने के बाद अभय, अजय, अभिषेक (तीनों तिड़वा भाई हैं)।
प्राथमिक विद्यालय चंपावत में तहसीलदार ज्योति धपवाल ने पहला वोट डाला।
मतदान को लेकर बुजुर्ग मतदाताओं में दिखा गजब का उत्साह।
वोटर्स के बीच बतौर प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी।
वोट डालने के बाद स्याही का निशान दिखातीं कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी।
वोट डालने के बाद सेल्फी बूथ पर फोटो खिंचवाते मतदाता।

संबंधित समाचार