पाकिस्तानी सिंगर Bilal Saeed ने Sidhu Moose Wala को पोस्ट शेयर कर दी श्रद्धांजलि, कहा- आपका म्यूजिक हमेशा…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। पूरी दुनिया को अपनी आवाज का दीवाना बनाने वाले सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को हत्या कर दी गई। इनके फैंस से लेकर परिवार तक सभी उनकी मौत से सदमे में आ गए। केवल 28 साल की उम्र में टैलेंटेड सिंगर की सांसे धम गईं। सिंगर की आवाज और उनके शानदार गाने फैंस के जहन …

मुंबई। पूरी दुनिया को अपनी आवाज का दीवाना बनाने वाले सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को हत्या कर दी गई। इनके फैंस से लेकर परिवार तक सभी उनकी मौत से सदमे में आ गए। केवल 28 साल की उम्र में टैलेंटेड सिंगर की सांसे धम गईं। सिंगर की आवाज और उनके शानदार गाने फैंस के जहन में घूम रहे हैं। सोशल मीडिया पर सितारे लगातार शोक व्यक्त कर रहे हैं। इसी बीच जानेमाने पाकिस्तानी सिंगर बिलाल सईद ने सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि दी है और उनके लिए एक भाविक पोस्ट लिखा है।

बिलाल ने अपने इंस्टाग्राम पर सिद्धू मूसेवाला की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो स्टूडियो में बैठे दिख रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करने के साथ सईद ने लिखा कि मैं हमेशा आपको आपके पहले गाने ‘सो हाई’ से याद रखूंगा। एक सच्चे कलाकार और गेम चेंजर… जिस तरह से आपने देसी संगीत में क्रांति ला दी, वह देखने लायक शो था।

उन्होंने आगे कहा कि इतना ओरिजनल कि मूसेवाला का पिंड लुक दुनिया के किसी भी शहर की तुलना में कूल था। इन्होंने बहुत लोगों को प्रेरित किया। मुझे याद है फोन पर हमारी बातचीत…आप कितने विनम्र थे भाई। मैं हमेशा आपका सम्मान करूंगा! आपका म्यूज़िक हमेशा हमारे साथ रहेगा! उचियां ने गल्लां मेरे यार @sidhu_moosewala diyan!लेजेंड

पढ़ें- Samrat Prithviraj Trailer: फिल्म का तीसरा ट्रेलर OUT, वाराणसी पहुंचे अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर

संबंधित समाचार