Gyanvapi Masjid Case: सर्वे वीडियो लीक मामले पर CBI जांच की उठी मांग
वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद मामले में विवाद गहराता जा रहा है। सोमवार को शपथपत्र देने के साथ ही बंद लिफाफे में सर्वेक्षण की रिपोर्ट और वीडियो की सीडी पक्षकारों को सौंप दी गई। रिपोर्ट सौंपने के कुछ देर बाद ही रिपोर्ट लीक हो गई और सर्वे के वीडियो वायरल हो गए। लिफाफे फिलहाल हिन्दू पक्ष को ही …
वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद मामले में विवाद गहराता जा रहा है। सोमवार को शपथपत्र देने के साथ ही बंद लिफाफे में सर्वेक्षण की रिपोर्ट और वीडियो की सीडी पक्षकारों को सौंप दी गई। रिपोर्ट सौंपने के कुछ देर बाद ही रिपोर्ट लीक हो गई और सर्वे के वीडियो वायरल हो गए। लिफाफे फिलहाल हिन्दू पक्ष को ही मिले हैं ऐसे में एक चैनल पर वीडियो चलता देख उसने पल्ला झाड़ लिया।
वहीं इसी बीच सर्वे रिपोर्ट का वीडियो लीक होने के मामले ने तूल पकड़ ली है। ज्ञानवापी सर्वे का वीडियो लीक होने के मामले में CBI जांच की मांग उठी है। वीडियो लिक मामले में पैरोकार विश्व वैदिक हिंदू सनातन संघ ने जताई आपत्ति मुख्य वादी राखी सिंह के अधिवक्ता ने सीबीआई जांच की मांग की है।
संबंधित समाचार
टॉप न्यूज
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
राज्य शहर
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
