अयोध्या में वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू, कहीं मिली राहत तो कहीं बनी आफत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। सोमवार से नगर के कई क्षेत्रों में वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू कर दी गई है। एक सप्ताह के लिए बतौर ट्रायल लागू इस नई व्यवस्था से कहीं राहत तो कहीं आफत की सूरतेहाल दिखाई दी। पहले से लोगों को जानकारी न होने के कारण भी दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। कड़ी धूप में पुलिस …

अयोध्या। सोमवार से नगर के कई क्षेत्रों में वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू कर दी गई है। एक सप्ताह के लिए बतौर ट्रायल लागू इस नई व्यवस्था से कहीं राहत तो कहीं आफत की सूरतेहाल दिखाई दी। पहले से लोगों को जानकारी न होने के कारण भी दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। कड़ी धूप में पुलिस को भी वन – वे लागू कराने में पहले दिन पसीना बहाना पड़ा। हालांकि जिला प्रशासन ने पहले ही साफ कर दिया था कि यह ट्रायल बेस है, यदि कारगर हुई तो यथावत रहेगी।

वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था के पहले दिन सोमवार को प्रशासन द्वारा निर्धारित डायवर्ट प्वाईंटों पर अलग – अलग नजारा देखने को मिला। ट्रैफिक डायवर्ट कर रहे पुलिस कर्मियों से लोगों की कई जगह नोकझोंक भी हुई। कई जगह लागू नियमों की अनदेखी भी हुई लोग ने बैरीकैडिग की परवाह किए बिना गाड़ी लेकर घुस गए।

यहां- यहां दिखी जाम से राहत

वन-वे ट्रैफिक से सोमवार को चौक क्षेत्र में जाम नहीं दिखाई पड़ा। रिकाबगंज से आने वाले वाहन चौक में रोकने नहीं दिए गए। उन्हें गुदड़ीबाजार और रीडगंज की ओर सीधे जाने दिया गया। फतेहगंज जैसे अति व्यस्त और जाम प्रभावित क्षेत्र में जाम नहीं रहा। वर्ना यहां रोज घंटों जाम लगता था। अच्छी बात यह दिखी कि रिकाबगंज से चौक और चौक से फतेहगंज यातायात फर्राटा भरता दिखाई दिया। हालांकि रीडगंज चौराहे पर जिन्हें चौक जाना था सड़क को ही पार्किंग बना कर गए।

यहां लोगों को उठानी पड़ी परेशानी

रोडवेज या जिला अस्पताल से जिनको नियांवा और गुदड़ीबाजार की ओर जाना था साधन के अभाव में परेशान दिखे। साधन न होने के कारण लोगों को पैदल ही जाना पड़ा। ऐसे ही फतेहगंज से चौक आने वाले लोगों को भी दिक्कत उठानी पड़ी। जिन प्वाईंटों से एंट्री बंद की गई वहां से लोगों को लम्बा चक्कर लगा कर अपने गंतव्य तक जाना पड़ा। नियावां से जिनको गुदड़ीबाजार और चौक जाना था उन्हें भी परेशानी उठानी पड़ी। पैदल रिकाबगंज तक गए फिर वहां से चौक। गुदड़ीबाजार से अयोध्या जाने वाले भी परेशान हुए। यहां साधन न मिलने के कारण चौक जाना पड़ा।

गली-कूचे बन गए सड़क, ई- रिक्शा, आटो घुसते रहे

वन वे ट्रैफिक ने सोमवार को गली कूचों को मुख्य सड़क सरीखा बना दिया। ई-रिक्शा और आटो वालों ने तोड़ निकाला। आर्यकन्या गली से घुसते हुए गली गली होते हुए गुदड़ीबाजार रोड पहुंच गए। फतेहगंज क्षेत्र में भी गलियों का सहारा लेकर बाईक समेत अन्य वाहनों का आना जाना लगा रहा। आटो और ई रिक्शा वालों का तर्क है कि जिस रोड पर सवारी नहीं उधर से जाकर क्या कमाई कर लेगें।

अव्यवस्था में गुजरा पहला दिन

वन-वे व्यवस्था का पहला दिन अव्यवस्था में ही गुजर गया। चौक में ही पुलिस की गाड़ी रिकाबगंज की ओर जाती दिखाई दी। लोग भी जागरूक नहीं थे तो पूरे दिन आपाधापी का आलम रहा।अब देखना यह है कि एक सप्ताह तक चलने वाली व्यवस्था आगे बरकरार रह पाती है या नहीं। हालांकि अधिकतर लोग इसे अव्यावहारिक मान रहे हैं।

वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था ट्रायल के तौर पर है। यदि अधिक दिक्कतें सामने आई तो अन्य विकल्प देखे जाएंगे। लोगों को भी जागरूक होना होगा…राजेश कुमार तिवारी, सीओ ट्रैफिक।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: चोरों ने ताला तोड़कर दुकानों से पार किया हजारो की नकदी व कीमती सामान

संबंधित समाचार